उत्तराखंड

बोर्ड परीक्षा में फेल छात्रों को राहत, हाईस्कूल व इंटर के छात्रों को मिलेंगे तीन मौके..

बोर्ड परीक्षा में फेल छात्रों को राहत, हाईस्कूल व इंटर के छात्रों को मिलेंगे तीन मौके..

 

 

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में इस साल करीब 28 हजार छात्र असफल हो गए हैं। हालांकि, उनके लिए अच्छी खबर यह है कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE), रामनगर की ओर से इन फेल छात्रों को उत्तीर्ण होने के लिए तीन अवसर दिए जाएंगे। इस फैसले से न सिर्फ छात्रों को दोबारा मेहनत कर आगे बढ़ने का मौका मिलेगा, बल्कि उनका एक साल भी बर्बाद होने से बचेगा। बोर्ड द्वारा दी जाने वाली यह सुविधा छात्रों के शैक्षणिक भविष्य को संवारने की दिशा में एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है। बोर्ड जल्द ही कंपार्टमेंट, री-एग्जाम और अन्य विकल्पों की प्रक्रिया जारी करेगा, ताकि छात्र समय रहते तैयारी कर सकें और अगली कक्षा में प्रवेश पा सकें।

आपको बता दे कि इंटरमीडिएट परीक्षा में इस साल 106345 और हाईस्कूल में 1098559 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर के अपर सचिव बृहमोहन रावत का कहना है कि हाईस्कूल में 10 हजार और इंटरमीडिएट में 18 हजार परीक्षार्थी फेल हुए हैं। हाईस्कूल में दो विषय में एवं इंटरमीडिएट में एक विषय में फेल छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण होने के लिए तीन मौके दिए जाएंगे। फेल छात्रों से इसी महीने परीक्षा फार्म भरवाए जाएंगे। जिनकी जुलाई में परीक्षा होगी। इसके बाद दूसरा मौका 2026 की मुख्य परीक्षा के दौरान और तीसरा मौका इस परीक्षा के बाद दिया जाएगा। छात्र अंक सुधार के लिए भी परीक्षा दे सकते हैं।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top