टिहरी। टिहरी चंबा ब्लॉक के बादशाहीथौल कस्बे में बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी युवक स्वामी रामतीर्थ परिसर में बीएड का छात्र है। आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
बादशाहीथौल के स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल से यतेंद्र सिंह (25 वर्ष) पुत्र सकल सिंह निवासी पाली गांव बड़कोट उत्तरकाशी बीएड कर रहा था। जिस मकान में युवक रह रहा था उसी के मकान मालिक की आठ साल की बच्ची से युवक ने बीती शाम दुष्कर्म कर लिया।
बच्ची ने जब अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी तो परिजनों ने युवक को पकड़ लिया। बादशाहीथौल पटवारी चौकी में युवक के खिलाफ पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार को जिला अस्प्ताल में बच्ची और युवक का मेडिकल कराया गया। बादशाहीथौल के राजस्व उप निरीक्षक एसडी गड़ोई ने बताया कि बालिका के साथ युवक ने दुष्कर्म किया है।