उत्तराखंड

असामाजिक लोगों ने गलत तरीके से प्रचारित किया ऑडियो..

ऑडियो को एडिट कर सोशल मीडिया पर किया प्रचारित..

नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी का बयान..

असामाजिक लोगों से सावधान रहने की जरूरत..

रुद्रप्रयाग: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अपनी ऑडियो पर नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी ने कहा कि ऑडियो को कुछ लोगों ने एडिट कर गलत तरीके से प्रचारित करने का प्रयास किया है। ऐसे लोगों से नगर क्षेत्र की जनता को बचने की आवश्यकता है। ये किसी को भी अनावश्यक किसी भी आरोप में फंसा सकते हैं।  यहां जारी विज्ञप्ति में रुद्रप्रयाग नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि इन

 

 

दिनों सोशल मीडिया पर उनका और एक सभासद का ऑडियो वायरल हो रहा है। ऑडियो में मुख्य बस स्टेंड पर स्थित सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर दुकान का विस्तार कर सभासद से लेन-देन की बात की जा रही है। इस ऑडियो को टेप कर वायरल किया गया है।

वास्तविकता यह है कि नगर क्षेत्र के मेन मार्केट स्थित ऑल वेदर कार्य के चलते शौचालय को गिराया गया और शौचालय के बगल पर ही सभासद की जमीन भी थी। जिस जमीन को खरीदकर दुकान का निर्माण करना चाहता था।

मेरे द्वारा सभासद से उस जमीन की बात की जा रही थी। विकास भवन के ठीक विपरीत दिशा वाली सभासद की निजी भूमि की खरीद को लेकर बात चल रही थी, इस बात की रिकार्डिंग करके कुछ लोगों ने उसे गलत तरीके से सोशल मीडिया पर प्रचारित किया गया। उन्होंने कहा कि ऑडियो में सरकारी भूमि की खरीद फरोक्त की आवाज सुनाई दे रही है,

 

 

जो कि उनकी नहीं है। इस ऑडियो को टेपकर वास्तविक तथ्यों को छुपाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि यह ऑडियो जो प्रचारित किया जा रहा है और जिसमें मुख्य बस स्टेंड पर स्थित सरकारी भूमि पर निर्माण की बात कही जा रही है, उससे मेरा कोई लेना देना नहीं है। कुछ लोगों ने झूठे वायरल ऑडियो को समाज में परोसकर उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचाने का कार्य किया है।

गलत तथ्यों पर आधारित इस ऑडियो से सभासद की छवि को धूमिल करने का भी प्रयास किया गया है। इसके लिए वे क्षमा मांगते हैं। उन्होंने नगर क्षेत्र की जनता का आहवान करते हुए कहा कि ऐसे गलत तथ्यहीन ऑडियो पर ध्यान न दे। असामाजिक लोगों द्वारा सामाजिक लोगों के खिलाफ ऐसे षड़यंत्र रचे जाते हैं, जिनसे घबराना नहीं चाहिए, बल्कि डटकर सामना करना चाहिए।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top