राइंका रुद्रप्रयाग में मनाया गया प्रवेशोत्सव..
रुद्रप्रयाग: अटल उत्कृष्ट विद्यालय राइंका रुद्रप्रयाग में प्रवेशोजत्सव मनाया गया, जिसमें विभिन्न कक्षाओं में कुल 22 छात्रों ने प्रवेश लिया। इस अवसर पर विद्यालय की ओर से छात्रों का मुंह मीठा भी कराया गया। वहीं कोरोनाकाल में भी विद्यालय में प्रवेश के लिए काफी उत्साह देखा गया। जनपद में प्रत्येक ब्लाॅक से छह विद्यालयों का चयन अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए हुआ है, जिनमें राइंका रुद्रप्रयाग को उत्कृष्ट विद्यालय की श्रेणी में रखा गया है। सरकार की योजना चालू शिक्षा सत्र से ही विद्यालय में सीबीएसई पाठयक्रम शुरू करने की है। इसके लिए विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
राइंका रुद्रप्रयाग में कक्षा कक्षा छह में 2, कक्षा सात में 5, कक्षा आठ में 3 व कक्षा 9 में 12 छात्रों ने प्रवेश लिया है। इसके अलावा अन्य छात्रों से भी विद्यालय में प्रवेश लेने को कहा गया है। कक्षा 6, 9 व 11 में अंग्रेजी माध्यम से पठन पाठन की शुरू होगा। शासन स्तर से जारी दिशा निर्देशों के आधार पर ही छात्रों का पठन पाठन का कार्य शुरू किया जाएगा। वहीं सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ही छात्रों को प्रवेश दिया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षाधिकारी केएल रडवाल, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डीपी कोठारी, केके पांडे, एनएस नेगी, बीएस जेठुडी समेत कई शिक्षक उपस्थित थे।
