उत्तराखंड

पीपलकोटी के नाम अस्पताल,पहले दिन 1200 लोगों का हुआ स्वस्थ्य परीक्षण

मेडिकल कैंप में उमडी भीड। 1200 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण।
जनपद के दूरस्थ इलाकों से मेडिकल कैंप में पहंुचे लोग।
35 डाक्टरों नें किया स्वास्थ्य परीक्षण

संजय चौहान
पीपलकोटी के सेमलडाला में स्वामी विवेकानंद हैल्थ मिशन सोसाइी द्वारा अत्याधुनिक सुविधााओ से लैस एक बडा अस्पताल का आज विधिवत लोकापर्ण किया गया और ये अस्पताल सीमांत जनपद चमोली को समर्पित किया गया। ये अस्पताल 24 घंटे लोगों के लिये खुला रहेगा। उक्त अस्पताल में एक्सरे, पैथोलोजी, ईसीजी, इंडोस्कोपी, आपरेशन थेयटर का भी विधिवत लोकापर्ण हो गया है। आज सुबह पहले अस्पताल परिसर में हवन पूजा संपन्न कराई गयी और अस्पताल का लोकापर्ण किया गया। जिसके बाद मेडिकल कैंप का उदघाटन किया गया।
मेडिकल कैंप में 1200 से अधिक मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण।

अस्पताल के लोकापर्ण के बाद सुबह 11 बजे से मेडिकल कैंप का शुभारंभ भी किया गया। मेडिकल कैंप में स्वास्थ्य परीक्षण के लिये मरीजों की भारी भीड उमडी जिसमें जनपद के कोने कोने से लोग पहंुचे। स्वास्थ्य परीक्षण में कुल 1200 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाईयां वितरित की गयी।

अस्पताल को अत्याधुनिक सुविधायुक्त बनाया जायेगा।
अस्पताल के उदघाटन में श्रेत्रीय प्रचारक आलोक जी नें कहा कि पीपलकोटी चार धाम यात्रा और सीमांत जनपद चमोली का केंद्र बिदु है। इसलिये इस अस्पताल में तमाम सुविधाओं का बंदोबस्त किया जायेगा। जबकि डाॅ कपिल त्यागी नें कहा कि उक्त अस्पताल में भविष्य में सभी अत्याधुनिक मशीनों से लेकर सारी सुविधायें मुहैया करवाई जायेगी। वहीं स्वामी आत्मानंद जी नें कहा कि इस अस्पताल को खोलने का मुख्य उद्देश्य लोगों की निस्वार्थ सेवा करना है और स्वामी विवेकानंद के सामाजिक मूल्यों को जन जन तक पहंुचाना है।

चारधाम यात्रा के चार अस्पतालों में सबसे ज्यादा मरीज पीपलकोटी में।
स्वामी विवेकानन्द धर्मार्थ चिकित्सालय द्वारा चार धामों में बडकोट, मनेरी, नारायणकोटी और पीपलकोटी में सबसे ज्यादा मरीज पीपलकोटी में देखे गये। पीपलकोटी में 1200 मरीज देखे गये। बंड विकास संगठन के पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह नें कहा कि पीपलकोटी में खोले गया अस्पताल चारधाम यात्रा और पूरे जनपद के लिये मील का पत्थर साबित होगा। भविष्य में जो भी कमी रही होगी उसे पूरा कर लिया जायेगा।

जोडों के दर्द और खांसी बुखार के सबसे ज्यादा मरीज।
मेडिकल कैंप में 1200 मरीजांे का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। लेकिन सबसे ज्यादा मरीज जोडो के दर्द और खांसी बुखार के देखे गये। इसके अलावा सुगर, हृदय रोग, सुगर, आंख, कान, त्वचा रोग, महिला रोग, बाल रोग के मरीजों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
न्यूरोसर्जन के पास भी काफी मरीज आये।

मेडिकल कैंप में न्यूरो से संबधित काफी मरीज आये। और इनको देखने के लिये न्यूरोसर्जन डाॅ राजीव कैंप में उपलब्ध थे। गौरतलब है कि उत्तराखंड में न्यूरोसर्जन की बहुत कम उपलब्धता है।
35 विशेषज्ञों नें किया स्वास्थ्य परीक्षण।
मेडिकल कैंप में 35 विशेषज्ञ डाॅक्टरों नें किया परीक्षण जिसमें हडडी रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर कपिल त्यागी, डा अनुज सिंघल चर्म रोग विशेषज्ञ, डाॅ राजीव न्यूरोसर्जन, डाॅ संजय गर्ग यूरो सर्जन, डाॅ युवराज शर्मा हडडी रोग, डाॅ एसके गुप्ता बाल रोग, डाॅ हामिदी, डाॅ मंजू त्यागी एमडी मेडिसन नोएडा, डाॅ दीपशिखा एमडी गाइनोकोलोजिस्ट, डाॅ रविंद्र बिष्ट के अलावा 35 विशेषज्ञों नें स्वास्थ्य परीक्षण किया।

फार्मेसी में दवाईंयां लेनें के लिये लगा मेला।
मेडिकल कैंप में सबसे ज्यादा भीड फार्मेसी में उमडी जहां पर लोगों को निशुल्क दवाईयां वितरित की गयी। फार्मेसी स्टाल में ऐसा लगा की जैसे मेला लगा होगा।

फार्मासिस्टों का रहा अहम योगदान।

मेडिकल कैंप में स्वास्थ्य विभाग चमोली द्वारा उपलब्ध कराये गये फार्मासिस्टों नेें बहुत योगदान दिया। जिसमें चीफ फार्मासिस्ट जगदीश तिवारी, फार्मासिस्ट संजय बिष्ट, सतीश थपलियाल, इंदु पाल, महेंद्र झिंक्वाण, उमेश राणा, रेशमा बिष्ट, संजय राणा, वर्षा, विवके, आदि अनेक फार्मासिस्टों नें मेडिकल कैंप में सराहनीय कार्य किया।

इस अवसर पर राष्टीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक अरविंद जी, जिला प्रचारक बृजमोहन जी, बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट, बंड विकास संगठन के अध्यक्ष शम्भू प्रसाद सती, पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह, गजेंद्र राणा, हरेंद्र नेगी, सुरेंद्र नेगी, देवेंद्र नेगी, अयोघ्या प्रसाद हटवाल, देवी प्रसाद देवली, राजेंद्र हटवाल, चेज हिमालय के विमल मलासी, दीपक पंत, बलबीर, राॅबिन, सहित कई लोगों नें निस्वार्थ सहयोग दिया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top