रुद्रप्रयाग में अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार..
रुद्रप्रयाग: कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस ने छह पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया है। संबंधित व्यक्ति पर आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।गत 15 अप्रैल को कोतवाली रुद्रप्रयाग क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नया बस अड्डा रुद्रप्रयाग के पास केशव पाल निवासी ग्राम कुंड, गोपेश्वर चमोली को वाहन से अवैध अंग्रेजी शराब 6 पेटी (3 पेटी मैकडॉवेल हाफ एवं 3 पेटी सोलमेट व्हिस्की क्वाटर) अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक विजेंद्र सिंह कुमांईं, कांस्टेबल महेंद्र सिंह राणा शामिल था।
