नंदा गौरा योजना के आवेदन की तिथि बढ़ी, अब 20 दिसंबर तक मिलेगा मौका..
उत्तराखंड: राज्य सरकार ने नंदा गौरा योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि को बढ़ाकर आम नागरिकों को बड़ी राहत दी है। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या के निर्देश पर विभाग ने आवेदन की आखिरी तिथि 30 नवंबर से बढ़ाकर 20 दिसंबर 2025 कर दी है। आवेदन तिथि बढ़ने से उन हजारों लोगों को राहत मिली है जो पात्र होने के बावजूद किसी न किसी कारणवश समय पर आवेदन नहीं कर पाए थे। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के अनुसार, योजना में दो श्रेणियों कन्या जन्म के आधार पर मिलने वाली सहायता और 12वीं उत्तीर्ण कन्याओं को दी जाने वाली आर्थिक मदद के लिए अब तक 30 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। विभाग का कहना है कि आवेदन की यह संख्या लगातार बढ़ रही है और तिथि बढ़ने के बाद इसमें और वृद्धि की संभावना है। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उनके जन मिलन कार्यक्रमों के दौरान प्रदेश के कई क्षेत्रों से लोग मिले और कहा कि पात्र होने के बावजूद वे आवेदन नहीं कर पाए। कुछ के पास दस्तावेज पूरे नहीं थे, कुछ को प्रक्रिया की जानकारी देर से मिली, जबकि कई लोग दूरस्थ क्षेत्रों में रहते हैं, जहाँ समय पर आवेदन केंद्रों तक पहुंचना चुनौतीपूर्ण है।
इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने पात्र लोगों को अतिरिक्त अवसर देने के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया। मंत्री ने स्पष्ट किया कि अब प्राप्त सभी आवेदनों में 21 से 31 दिसंबर के बीच सुधार किया जा सकेगा। इस दौरान आवेदक अपने दस्तावेजों में हुई त्रुटियों को ठीक कर सकेंगे और आवश्यक विवरण अपलोड कर पाएंगे। मंत्री आर्या ने जोर देकर कहा कि 31 दिसंबर के बाद किसी भी प्रकार की तिथि वृद्धि नहीं की जाएगी। इसलिए सभी पात्र अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे समय सीमा के भीतर अपने आवेदन अवश्य पूरा करें। विभाग ने भी सभी जिलाधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आवेदन प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए आवश्यक सुविधाएँ और सहायता सुनिश्चित की जाए। नंदा गौरा योजना राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है, जिसका उद्देश्य बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा तक आर्थिक सहायता प्रदान कर महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।