उत्तराखंड

प्रदेश में बनेंगे नए हेलीपैड, हवाई सेवा मिलेगा विस्तार

देहरादून। प्रदेश की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों, लगातार आने वाली आपदाओं और पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए जल्द ही नए बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों को प्रदेशभर में नए हेलीपैड के लिए स्थान चिन्हित करने को कहा है। इसके अलावा प्रमुख हेलीपैडों की सुरक्षा के लिए सिविल एविएशन सिक्योरिटी के गठन पर विचार करने को भी कहा है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नागरिक उड्डयन विभाग की समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए। उन्होंने केदारनाथ में हेली कंपनियों द्वारा मनमाना किराया वसूले जाने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए इस पर रोक के लिए प्रभावी तंत्र बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में सेवा दे रही हेलीकाप्टर कम्पनियों के लिए सीएसआर के तहत कुछ घंटे निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं को देने के लिए नीति बनाई जाए। बैठक में मुख्यमंत्री ने जोलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तार के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि इसके विस्तार के लिए 365 एकड़ भूमि की जरूरत है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top