परवीन सेमवाल
यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे
पुलिस के जवानपैदल मार्ग और यात्रा पड़ावों पर जगह-जगह यात्रियों की सुरक्षा में तैनात रहेंगे
पुलिस कर्मीपुलिस ने शुरू की केदारनाथ यात्रा की तैयारियां
रुद्रप्रयाग। ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने में अब करीब ग्यारह दिनों का समय बाकी रह गया है। ऐसे में पुलिस ने भी अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने व्यवस्थाओं को दुरस्त करने व यातायात व्यवस्था के सफल संचालन को लेकर मुख्यालय से अतिरिक्त फोर्स की मांग भी कर दी है, जिसके सापेक्ष अतिरिक्त फोर्स जनपद में पहुंच गया है और जल्दी ही पूरा फोर्स विभिन्न पडावों व मार्गों पर तैनात कर दिया जायेगा। वहीं पुलिस के जवानों को तीर्थयात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार तथा सदभावना को लेकर र्टेनिंगें भी दी जा रही हैं, जिससे यात्राकाल में पुलिस की एक बेहतर छवि देश विदेशों तक पहंुचे।
अभी तक यात्रा व्यवस्था के सफल संचालन को लेकर मुख्यालय से 15 सब इन्सपेक्टर, 50 सिपाही व 1 कम्पनी पीएसी जनपद को मिल चुकी और शीघ्र ही अन्य अतिरिक्त फोर्स भी जनपद को मिल जायेगी। पूरे यात्रा मार्ग पर पुलिस की हिल पैट्रोलिंग यूनिट की कडी नजर रहेगी तो पैदल मार्गों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम रहेंगे। पुलिस ने अपने जवान पैदल मार्ग की स्थिति देखने के लिये केदारनाथ भेजे हैं। यह जवान पैदल मार्ग की रिपोर्ट सौंपेगे। साथ ही विभिन्न यात्रा पड़ावों पर पुलिस चैकियों की देख-रेख करेंगे। केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन में पुलिस का अहम योगदान होता है। पुलिस के जिम्मे केदारनाथ धाम के साथ ही केदारनाथ आने वाले यात्रियों की सुरक्षा होती है। पुलिस प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा के साथ ही मंदिर की सुरक्षा में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता है। 29 अप्रैल से शुरू हो रही भगवान केदारनाथ की यात्रा के मध्यनजर पुलिस की तैयारियां भी जोर पकड़ने लगी हैं। पुलिस के कुछ जवान पैदल मार्ग से केदारनाथ के लिये रवाना हुये। जवान पैदल मार्ग की स्थिति देखेंगे। साथ ही विभिन्न यात्रा पड़ावों पर स्थित पुलिस चैकियों की देख-रेख भी करेंगे।
पिछली बार की तरह भी इस बार केदारनाथ मंदिर की सुरक्षा में आधुनिक हथियारों से लेस पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। जबकि गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर भी जगह-जगह पुलिस कर्मी यात्रियों की सेवा करते नजर आएंगे। गौरीकंुड, भीमबली, जंगलचटटी, रामबाड़ा, लिनचैली में पुलिस चैकियों की स्थापना की जायेगी। इसके साथ ही जगह-जगह एसडीआरएफ के जवान भी तैनात होंगे। जो यात्रियों की हर परेशानी में मदद करेंगे। पुलिस कप्तान प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि पुलिस ने भी केदारनाथ यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। केदारनाथ यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। संख्या और सुविधा के हिसाब से यात्रियों को केदारनाथ भेजा जायेगा। इस बार यात्रियों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है। जिसको देखते हुये पहले से ही तैयारियां शुरू की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिये पुलिस पर्यटन केन्द्र भी खोले जाएंगे। जहां यात्रियों को सभी तीर्थ स्थलों के बारे में जानकारी उपलब कराई जायेगी।
