उत्तराखंड

आजादी के कई दशकों बाद इन गांव में बजी मोबाइल फोन की घंटी..

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऑनलाइन किया उदघाटन..

उत्तराखंड: चमोली के सीमांत नीति घाटी क्षेत्र के जुम्मा एवं सूगी में दो मोबाइल टावरों का ऑनलाइन उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय त्रिवेंद्र सिंह रावत गढ़वाल सांसद माननीय तीरथ सिंह रावत एवं बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने बर्फबारी के बीच जुम्मा गांव जाकर मोबाइल टावरों का उद्घाटन किया जिससे क्षेत्र के लगभग दो दर्जन गांवों को मोबाइल कनेक्टिविटी से लाभ मिलेगा इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट जी ऑनलाइन जुड़े।

बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट का गांव वालों ने जोरदार ढोल नगाड़ों से स्वागत किया एवं बर्फबारी के बीच पहुंचे विधायक महेंद्र भट का स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं जनता ने गदगद भाव से स्वागत किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सती सांसद प्रतिनिधि किशोर सिंह पवार काका के प्रधान एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष पुष्कर सिंह राणा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष भुवनेश जोशी नगर मंडल अध्यक्ष एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह खरकिया महामंत्री संदीप नौटियाल एवं अस्थानी जनप्रतिनिधि वह बॉर्डर में तैनात सैनिकों ने गदगद भाव से सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया।

 

 

और कहा कि बरसों बाद हम यहां पर रहकर अपने प्रिय जनों से बात कर पाएंगे नहीं तो हमको आज तक बन जा कर अपने परिवार के जनप्रतिनिधियों से बात करनी पड़ती थी इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह मोबाइल टावर अपनों से बात तो कराएगा ही अपितु किसानों को अपने उत्पाद को बेचने के लिए देश के अनेक हिस्सों मैं वस्तु विक्रय की जानकारी रहेगी।

जिसका लाभ अधिक से अधिक किसान बंधु उठा सकते हैं और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अंतिम गांव नीति मैं जब टावर लगेंगे तब कहीं जाकर यह कह सकेंगे कि विकास अंतिम गांव तक पहुंच गया है जिओ के अधिकारी विशाल अग्रवाल सी ई ओ उत्तराखंड अमरनाथ ठाकुर प्रोजेक्ट मैनेजर वाय पी सिंह एवं संजय पांडे आदि ने मुख्यमंत्री को बताया कि जनपद चमोली के 24 टावर लगभग 6 महीने में कार्य करना प्रारंभ कर देंगे जिनमें से दस्तावर 15 दिसंबर तक कार्य करना प्रारंभ करेंगे माननीय मुख्यमंत्री जी ने सभी जिलों के अधिकारियों एवं जनपद वासियों व जनप्रतिनिधियों का आभार भी व्यक्त किया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top