देश/ विदेश

देव दीपावली से पहले मिर्जापुर में मातम, ट्रेन की चपेट में आए श्रद्धालु, आठ की मौत, कई घायल..

देव दीपावली से पहले मिर्जापुर में मातम, ट्रेन की चपेट में आए श्रद्धालु, आठ की मौत, कई घायल..

 

 

देश-विदेश: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। चुनार रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। मृतकों के शवों के टुकड़े ट्रैक पर बिखर गए, जिससे दृश्य बेहद हृदयविदारक था। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु देव दीपावली के अवसर पर वाराणसी में गंगा स्नान करने जा रहे थे। सभी यात्री चोपन से वाराणसी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान चुनार स्टेशन पर ट्रेन बदलने के लिए प्लेटफॉर्म पार करते वक्त ये श्रद्धालु पटरियों पर आ गए। उसी समय तेज रफ्तार ट्रेन आ गई और लोग उसकी चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयावह था कि कई शवों के चीथड़े उड़ गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत रेलवे अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस, रेलवे प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस भीषण हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। सीएम ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रशासन घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करे और मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद दी जाए। रेलवे और जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर डटे हुए हैं। हादसे के कारण चुनार स्टेशन पर रेल आवागमन कुछ समय के लिए प्रभावित रहा। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है, वहीं मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, स्टेशन पर रेलकर्मियों को पहले से श्रद्धालुओं की भीड़ के बारे में जानकारी थी, फिर भी पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए। हादसे के बाद लोगों में रेलवे प्रशासन के प्रति आक्रोश भी देखने को मिला। यह हादसा एक बार फिर इस बात की याद दिलाता है कि भीड़भाड़ वाले अवसरों पर रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था और यात्री प्रबंधन कितना जरूरी है।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top