मसूरी-देहरादून मार्ग पर बड़ा हादसा- खाई में गिरा ट्रक, चालक समेत तीन घायल..
उत्तराखंड: प्रदेश में लगातार सड़क हादसों की खबर सामने आ रही हैं। यह पर सड़क हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं आये दिन कही न कही से हादसे की खबर सामने आ जाती हैं। ऐसी ही एक भयावह सड़क हादसे की खबर मसूरी देहरादून मार्ग से भी सामने आयी हैं। गुरुवार को गजी बैंड के पास सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा। हादसे में चालक समेत तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मसूरी-देहरादून मार्ग पर गजी बैंड के पास सीमेंट से कड़ा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पैराफिट तोड़कर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से खाई में उतरकर घायलों को बाहर निकाला गया।
हादसे में ट्रक ड्राइवर समेत तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। तीनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से उप जिला चिकित्सालय मसूरी भेजा गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। घायलों की पहचान मोहम्मद दानिश (26) निवासी सहारनपुर, राजेश (45) हाल निवासी पटेलनगर और विनय यादव (40) हाल निवासी पटेलनगर के रूप में हुई है।
