हिलांस से होगी उत्पादकों की आजीविका में संवर्धन..
रुद्रप्रयाग: हिलांस आउटलेट का लोकार्पण करते हुए माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि काश्तकारों के स्थानीय उत्पादों का मूल्य संवर्धन (वैल्यू एडिशन) करके हिलांस उन्हें अच्छा बाजार उपलब्ध करवा रहा है। राज्य सरकार ने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए विकासखंडों में ग्रोथ सेंटर्स की स्थापना की है। उत्तराखंड में किसानों को बाजार के नए अवसर उपलब्ध कराने के लिये राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी एकीकृत आजीविका परियोजना (आईएलएसपी) ने स्वयं का हिलांस ब्रांड बनाया है। हिलांस को एक किसान हितैषी पहल के रूप में बढ़ावा दिया जा रहा है।
हिलान्स आउटलेट का संचालन एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के जागृति आजीविका स्वायत सहकारिता द्वारा किया जाएगा। हिलांस आउटलेट का निर्माण 14 लाख 62 हजार की लागत से किया गया है, जिसका मुख्य उदेद्श्य स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाते हुए बेहतर विपणन की व्यवस्था उपलब्ध कराना है। हिलान्स आउटलेट के माध्यम से 915 उत्पादक समूहों के 8650 महिला समूह को प्रत्यक्ष एवं प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चैधरी, जिलाधिकारी मनुज गोयल, परियोजना प्रबन्धक मोहम्मद आरिफ खान, सहायक प्रबन्धक सुबोध बलोनी, ज्ञानेंद्र चैहान, शशिकांत यादव, ममता मेहरा सहित आजीविका के कार्मिक उपस्थित थे।
