उत्तराखंड

जखोली में 177 किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर किया ऋण वितरण..

विधायक भरत सिंह चौधरी ने किये लाभार्थियों को चैक वितरण..

रुद्रप्रयाग: पंडित दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून से पूरे प्रदेश के लिए शुरू की, जिसके तहत किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर तीन लाख तक का ऋण तीन साल तक लिये दिया गया। इस कार्यक्रम को प्रदेश सरकार ने 95 विकासखंड मुख्यालय पर आयोजित किया है, जिसके तहत जखोली विकासखंड में स्थानीय विधायक भरत सिंह चैधरी ने योजना शुभारंभ करते हुए लाभार्थियों को ऋण् वितरण किया।

इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार किसानों के कल्याण और 2022 तक किसानों की आय दोगुना हो, इसको लेकर कार्य कर रही है। जिसको लेकर विभिन्न कल्याणकारी योजानाएं किसानों के हित में चलाई जा रही हैं। किसान सम्मान निधि के रूप में छः हजार रुपये सरकार हर किसान के खाते में दे रही है। किसानों की आय को दोगुनी करने के साथ ही आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार तीन लाख तक का ऋण जीरो प्रतिशत ब्याज पर किसानों को दे रही है। अगर ऋण लेने वाले लाभार्थी सही तरीके से इस योजना का उपयोग करें तो उनकी आजीविका बेहतर हो सकती है।

 

इस दौरान 177 किसानों को 1.51 करोड़ का ऋण वितरण किया गया। कार्यक्रम में टिहरी सहकारी बैंक के निदेशक टीकाराम भट्ट, खंड विकास अधिकारी जखोली त्रिलोक सिंह रावत, अपर जिला सहकारी अधिकारी विजया नेगी, सहायक खंड विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश शाह, मंडल अध्यक्ष मेहरबान रावत, भूपेन्द्र भंडारी, जगदीश नेगी प्रदीप रावत, नरेंद्र पंवार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top