उत्तराखंड

आपदा के बाद से इस साल खास रही केदारनाथ यात्रा, जानिए इस उपलब्धि की वजह

आपदा के बाद से इस साल खास रही केदारनाथ यात्रा, जानिए इस उपलब्धि की वजह

केदारनाथ यात्रा कई मायनों में खास रही। धाम में रिकॉर्ड यात्री पहुंचने के बावजूद खाने-ठहरने समेत अन्य व्यवस्थाएं पूरी तरह दुरुस्त रहीं।

रुद्रप्रयाग : आपदा के बाद से इस साल चारधाम यात्रा पटरी पर नजर आई। इसमें केदारनाथ यात्रा कई मायनों में खास रही। धाम में रिकॉर्ड यात्री पहुंचने के बावजूद खाने-ठहरने समेत अन्य व्यवस्थाएं पूरी तरह दुरुस्त रहीं। वहीं 1.09 लाख यात्रियों को वाईफाई की सुविधा निश्शुल्क उपलब्ध कराई गई।

जानकारी जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने पत्रकार वार्ता में यात्रा के सफल संचालन के लिए अधिकारी-कर्मचारियों का आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि इस सीजन 7 लाख 32 हजार 241 यात्रियों का दर्शनों के लिए पहुंचना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है।

अब प्रयास रहेगा कि आगामी यात्रा सीजन में इस संख्या को और बढ़ाया जाए। डीएम ने कहा कि पैदल यात्रियों से लेकर हेलीकॉप्टर और डंडी-कंडी से जाने वाले यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया। हेलीकॉप्टर से बीते वर्ष की तुलना दोगुना यात्री दर्शनों को पहुंचे।

उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए धाम व पैदल पड़ावों पर अलाव, वार्मरूम, हीटर, ब्लोअर व इलेक्ट्रिक कंबल की व्यवस्था की गई थी। इससे ठंड से मरने वाले यात्रियों की संख्या में काफी कमी आई।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top