उत्तराखंड

मार्गों पर तैनात जेसीबी आॅपरेटरों के नम्बर दें: मंगेश

जेसीबी

मानसून अवधि की तैयारियों को लेकर बैठक अधिकारियों की बैठक लेकर दिये निर्देश 

रुद्रप्रयाग। जिला कार्यालय सभागार में आगामी मानसून अवधि की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने निर्माण दायी संस्थाओं को जनपद में मानसून अवधि में बन्द होने वाले मार्गो, क्रोनिक लैन्डस्लाईड जोन का विवरण तैयार करने के साथ ही वैकल्पिक मार्ग की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। साथ ही मानसून अवधि में विभिन्न मार्गों पर तैनात जेसीबी आॅपरेटर के मोबाइल नम्बर देने को कहा, जिससे मार्ग के क्षतिग्रस्त होने पर शीघ्र खोला जा सके। सभी महत्वपूर्ण मार्गो, स्थानों पर सम्बन्धित अधिशासी अभियंता, सहायक व कन्ष्ठि अभियंता के मोबाइल नम्बर को साईनेज के माध्यम से डिस्पले करने जिससे रास्ता बन्द होने पर सम्पर्क किया जा सके। जिलाधिकारी ने बैठक में एआरटीओ को दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों मे क्रैश बैरियर लगाने, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी को जनपद में खोज एवं बचाव कार्य में प्रशिक्षित स्वयं सेवकों की सूची के मोबाइल नम्बर अपडेट करने, आपदा से बचाव हेतु खोज एवं बचाव उपकरणों की आवश्यकता का आंकलन करने, आईएमडी (भारतीय मीट्रीओलाॅकिल विभाग) की वेबसाइट का प्रतिदिन अवलोकन करने, अधिशासी अभियंता लोनिवि को हैलीपैड की सूची अक्षांश-देशान्तर सहित, आपदा से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के दूरभाष नम्बर अपडेट करने, आपदा की स्थिति मे लम्बे समय के लिए रास्ता आदि बन्द होने की स्थिति में यात्रियों आदि के आवासीय, खान-पान, पेयजल, परिवहन तथा संचार आदि की व्यवस्था, सीएमओ को वर्षा के दौरान संक्रमण से फैलने वाली बीमारियों से बचने के लिए आवश्यक उपाय, आदि करने के निर्देश विभागीया अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर पीडी एनएस रावत, एसडीएम सदर देवानंद, वरिष्ठ कोषाधिकारी शशि सिंह, सीवीओ डाॅ रमेश सिंह नितवाल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top