छात्रों ने एक बार में ही मेमरी सिस्टम को सीखा
देहरादून। पूर्व माध्यमिक विद्यालय में स्मरण शक्ति और एकाग्रता विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में तेज मेमोरी गुरू और बौद्धिक संपदा विकास मंच के संस्थापक संजय पाल ने बौद्धिक क्षमता को विकसित करने और एकाग्रता पर स्कूली बच्चों को आवश्यक जानकारी दी।
इस मौक़े पर मेमरी गुरु ने छात्रों को रिविजन के छह तरीक़े बताए गए। उन्होंने कहा कि इसे फ़ॉलो करके कोई भी छात्र बिना होमवर्क के टेन्शन लिए 90 प्रतिशत से ज़्यादा अंक ला सकते हैं। मौक़े पर मौजूद छात्रों ने एक बार में ही मेमरी सिस्टम को दिमाग़ में उतारा।
करीब दो घंटे की कार्यशाला में तेज मेमोरी गुरू संजय पाल ने तेज मेमोरी के सात महत्वपूर्ण फंडे रंग, विश्वास, तस्वीर, आकार, इंन्द्रियों का उपयोग, एसोसिएशन, खाली जगह पर ध्यान देने आदि बताए। उन्होंने स्मार्ट स्टडी के तरीके भी बताए, जिससे कम समय में ज्यादा पढ़ना और याद लाना शामिल था। लेमेन थ्योरी के माध्यम से किसी भी कठिन विषय को कैसे आसानी से समझा जाए, इसकी भी जानकारी दी गई। उन्होंने उपस्थित छात्रों को बताया कि राइट और लेफ्ट दिमाग किस तरह से चीजों को ग्रहण करता है और इनका सही उपयोग कैसे कर सकते हैं।
लेमेन थ्योरी के प्रतिपादक संजय पाल ने यह भी बताया कि किस प्रकार एक साधारण व्यक्ति अपने दिमाग का सही उपयोग करके अपनी असाधारण प्रतिभा को बाहर ला सकता है। दिमाग सभी के अंदर एक जैसा ही है और शुरू से ही दिमाग की रचनात्मक हिस्से का उपयोग करना सीख जाएं तो परीक्षा में नब्बे प्रतिशत से भी ज्यादा अंक हासिल किए जा सकते हैं। साथ ही प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता भी आसानी से मिल सकती है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य हुकुम सिंह उनियाल समेत बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे।
