उत्तराखंड

केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा टिकटों की बुकिंग आज से शुरू..

केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा टिकटों की बुकिंग आज से शुरू..

IRCTC पोर्टल से कर सकेंगे ऑनलाइन रिजर्वेशन..

 

 

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग 8 अप्रैल यानी से शुरू हो गयी हैं। आईआरसीटीसी की वेबसाइट IRCTC http://www.irctc.co.in पर दोपहर 12 बजे से बुकिंग शुरू होगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) की निगरानी में संचालित इस सेवा के तहत यात्रियों को फाटा, गुप्तकाशी और सिरसी हेलीपैड से केदारनाथ तक हवाई सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। बता दे कि बुकिंग करते समय आधार कार्ड जैसे पहचान पत्र का विवरण देना अनिवार्य होगा।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) की सीईओ सोनिका का कहना हैं कि बुकिंग प्रक्रिया के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि यात्रियों की भीड़ को सुव्यवस्थित ढंग से नियंत्रित करने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है। गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा हेलिपैड से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं संचालित की जाएंगी। आईआरसीटीसी की वेबसाइट http://heliyatra.irctc.co.in पर हेली टिकटों की बुकिंग की जाएगी।

ये होगा प्रति यात्री आने-जाने का किराया

गुप्तकाशी से केदारनाथ -8532 रुपये
फाटा से केदारनाथ-6062 रुपये
सिरसी से केदारनाथ-6060

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top