उत्तराखंड

स्वतंत्रता दिवस पर डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर में फहराया तिरंगा..

विभिन्न समारोहों में शामिल होकर दिए शुभकामना संदेश..

जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से ली स्वास्थ्य संबंधी जानकारी..

रुद्रप्रयाग। 75वें स्वतंत्रता दिवस को जनपद भर में कोविड-19 के दृष्टिगत प्रदत्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन में मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कलक्ट्रेट मुख्यालय में ध्वजारोहण किया। साथ ही सभागार कक्ष में गोष्ठी का आयोजन किया गया और विभिन्न विभागों में सेवारत कार्मिकों को जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। लाखों देशवासियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए देश के लिए संघर्ष किया और हमें आजादी दिलाई। हम सभी को सम्मान व सेवा भावना के साथ मिलकर कार्य करना चाहिए। यही उन वीर सपूतों को सच्ची श्रृद्धांजलि होगी। कहा कि जो स्वतंत्रता हमें त्याग व बलिदान से मिली है। इसे हमें समझना होगा।

 

साथ ही कहा कि हम किसी भी पद पर बैठे हैं। उस पद की जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करते हुए समाज को अच्छा भविष्य देने का प्रयास करें। इससे पूर्व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रमेश सिंह नितवाल सहित आबकारी अधिकारी केपी सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी हिमांशु बडोला ने स्वतंत्रता दिवस पर गोष्ठी को संबोधित किया। वहीं अल्मोड़ा जवाहर नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत रुद्रप्रयाग की पूर्णिमा द्वारा देशप्रेम से ओतप्रोत कविता का पाठ किया गया। कार्यक्रम समापन से पूर्व जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागीय कार्मिकों सहित जनपद की खेल प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया। इसके बाद जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय पहंुचकर भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उन्हें फल वितरित किए। चिकित्सा परिसर में भी उनके द्वारा कोविड काल में बेहतर कार्य करने वाले मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ के कार्मिकों को कोविड योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होकर प्रशिक्षार्थियों की हौसला अफजाई की और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top