कैबिनेट मंत्री के पति गिरधारी लाल साहू ने विवादित बयान पर मांगी माफी..
बेटियों के सम्मान पर जताई प्रतिबद्धता..
उत्तराखंड: महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू ने हाल ही में विवादित बयान को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बयान को विपक्ष की ओर से तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है, जिससे समाज में गलत संदेश गया। साहू ने कहा कि उनका संबोधन सोमेश्वर विधानसभा के दौलाघट क्षेत्र में आयोजित स्वागत समारोह में मंडल अध्यक्ष गणेश जलाल के आमंत्रण पर हुआ था। उन्होंने कहा कि उनके शब्दों को “विशेष राजनीतिक लाभ के लिए” गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया।
उन्होंने स्पष्ट किया कि वे बिहार की महिलाओं और प्रदेश व देश की बेटियों का हमेशा देवी के समान सम्मान करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि वे प्रतिवर्ष बरेली में श्री रामलीला आयोजन के दौरान 101 निर्धन बेटियों की शादी का आयोजन करते हैं। उनका कहना है कि देश की सभी बहन-बेटियां उनके लिए अपनी बेटियों के समान हैं। गिरधारी लाल साहू ने कहा कि अगर मेरी किसी बात से किसी व्यक्ति को ठेस पहुंची हो या बुरा लगा हो, तो मैं हाथ जोड़कर उनसे माफी मांगता हूं। उन्होंने विपक्ष से अपील की कि विवाद को बढ़ावा देने के बजाय सही अर्थ में उनके प्रयासों और समाज सेवा को देखा जाए। राजनीतिक गलियारों में यह मामला काफी चर्चा का विषय बना हुआ है, और साहू के माफी के बयान को उनके समर्थकों ने सकारात्मक कदम के रूप में देखा है।
ये था विवादित बयान..
अल्मोड़ा जिले के कार्यक्रम में साहू यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि बिहार में 20 से 25 हजार रुपए में युवतियां उपलब्ध हो जाती हैं। 23 दिसंबर 2025 को बीजेपी मंडल की एक बैठक में इस तरह का बयान उनके द्वारा दिया गया। दरअसल वीडियो में वह पहले यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि तुमने शादी क्यों नहीं की हमारे वक्त में तो अब तक तीन-चार बच्चे हो जाते थे। हम तुम्हारी शादी कराएंगे। बिहार राज्य का नाम लेकर वो 20 से ₹25 हजार में युवतियां के मिलने और विवाह करवाने की बात कहते हुए सुनाई दे रहे हैं।