कोटद्वार: कांडाखाल इंटरमीडिएट कालेज के प्रान्तीयकरण की मांग को लेकर संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन लगातार 70वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रबन्ध समिति व शिक्षा विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
मंगलवार को कांडाखाल बाजार में प्रदर्शन करते हुए समिति के संयोजक सत्यप्रसाद कंडवाल ने कहा कि प्रबन्ध तंत्र विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रबन्ध तंत्र की तानाशाही व संकीर्ण मानसिकता के कारण नौनिहालों का भविष्य बबार्द हो रहा है। अन्य वक्ताओं ने कहा कि शासन-प्रशासन हमारे धैर्य की परीक्षा ले रहा है और लम्बे समय से चल रहे इस आंदोलन की सुध लेने को तैयार नहीं है। चेताया कि अगर जल्द ही कॉलेज का प्रान्तीयकरण नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।
प्रदर्शन करने वालों में समिति के अध्यक्ष रतन कंडवाल, अभिभावक संघ अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद, सचिव मदनमोहन, हर्षदेव, नीरज, विरेन्द्र सिंह, सुरेश, किरण, बचन, आनंद मणी, महावीर सिंह, भारत भूषण, हरिदास, मोहन सिंह, राम सिंह, किशोर, रामकिशोर, ध्यानपाल सिंह, मनोज आदि शामिल रहे।
