सोशल

गौतम गंभीर ने दिया शाहिद अफरीदी को करारा जवाब…

सोशल: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने जम्मू-कश्मीर को लेकर एक बार फिर विवादित ​ट्वीट किया, जिस पर भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अफरीदी को करारा जवाब दिया। शाहिद अफरीदी ने जम्मू-कश्मीर में गत रविवार को सेना के आॅपरेशन में मारे गए 12 आतंकवादियों से सहानुभूति जताते हुए ट्वीट किया, ‘भारत के कब्जे वाले कश्मीर में स्थिति नाजुक होती जा रही है। वहां पर आज़ादी की आवाज़ को दबाया जा रहा है और बेगुनाहों को मारा जा रहा है। मुझे हैरानी हो रही है कि अब सयुंक्त राष्ट्र और उससे जुड़ी अन्य संस्थाएं कहां हैं? इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है?’

शाहिद अफरीदी के इस ट्वीट का गौतम गंभीर ने करारा जवाब देते हुए ट्वीट किया, ‘मीडिया मुझसे शाहिद अफरीदी की तरफ से हमारे कश्मीर और संयुक्त राष्ट्र को लेकर किए गए ट्वीट पर जवाब देने के लिए कह रही है।इस पर मैं क्या कहूं? शाहिह अफरीदी उस @UN की बात कर रहे हैं, जिसका मतलब उनकी रिटार्टेड डिक्शनरी में “UNDER NINTEEN” से है। उनकी समझ भी इसी उम्र की है। मीडिया आराम फरमा सकती है। शाहिद अफरीदी नो बॉल पर विकेट गिरने का जश्न मना रहे हैं।’ दरअसल, इस ट्वीट में गौतम गंभीर ने शाहिद अफरीदी की बुद्धि की तुलना किसी 19 साल के बच्चे की बुद्धि से की है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top