उत्तराखंड

गरीब परिवारों को किये जायेंगे गैस वितरित

रुद्रप्रयाग। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत सामाजिक आर्थिक सर्वे गणना के अनुसार एससी, एसटी, ओबीसी परिवार, पीएम आवास योजना ग्रामीण से आच्छादित परिवार, अन्त्योदय परिवार, वनवासी परिवार, चाय बागान में काम करने वाले मजदूर, नदी एवं टापू में रहने वाले समस्त परिवारों को गैस कनैक्शन वितरित किये जाने है। जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली ने बताया कि उपरोक्त के अतिरिक्त कोई ऐसा परिवार, जिसके पास गैस कनैक्शन उपलब्ध न हो और वे प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से भी लाभान्वित नहीं हो सकता है। तो, ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय ढाई लाख से कम हो को राज्य उज्जवला योजना से लाभान्वित किया जाएगा। इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी ने उपरोक्त श्रेणी के समस्त उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि वे सम्बन्धित तहसील से जाति, आय प्रमाण पत्र जारी करवाते हुए सम्बन्धित गैस एजेन्सियों में केवीआईसी फार्म के साथ ही चआय, जाति, राशन कार्ड, परिवार के समस्त सदस्यों के आधार नम्बर, बैंक पासबुक आदि की छायाप्रति को जमा करवाये जिससे यथाशीघ्र निःशुल्क गैस कनैक्शन वितरित किया जा सके।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top