उत्तराखंड

गदेरों ने लिया भयावह रूप, बंजारों के अस्थाई घर तबाह

लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित, राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत खस्ता
रुद्रप्रयाग। जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। एक ओर जहां मंदाकिनी और अलकनंदा नदी उफान पर आ गयी है, वहीं गाड़-गदेरों ने भी भयावह रूप ले लिया है। गदेरों के उफान पर आने से आस-पास के आवासीय भवनों को खतरा पैदा हो गया है। सबसे बड़ी दिक्कतें केदारघाटी के लोगों को उठानी पड़ रही हैं। केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के जगह-जगह मलबा आने से राजमार्ग बदहाल हो गया है और लोगों को घंटों जाम की स्थिति से जूझना पड़ रहा है।

लगातार हो रही बरसात ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। अगस्त्यमुनि के विजयनगर में गदेरे के उफान पर आने से नदी किनारे बसे बंजारों को अपने अस्थाई आशियानों से हाथ धोना पड़ा। जैसे ही अचानक से बारिश हुई तो गदेरों ने भयावह रूप ले लिया और देखते-देखते ही गदेरे का पानी बंजारों के अस्थाई बनाये गये छप्परों को तबाह कर गया। बंजारों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। यहां तक कि एक गाय गदेरे में बहने लगी, लेकिन काफी संघर्ष के बाद गाय बचने में सफल रही। गदेरे के उफान पर आने से बंजारों को अपना सामान समेटने का भी समय नहीं मिला। वे अपने बच्चों को गोद में उठाकर भागने लगे। प्रकृति के कहर के आगे बंजारों की जिंदगी भी बेबश सी लग रही थी। मूसलाधार बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। जहां तेज बारिश के चलते गाड़-गदेरे और नदिया उफान पर हैं, वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत भी बदतर हो चुकी है। केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के विजयनगर, सिल्ली, बांसबाड़ा, चन्द्रापुरी, कुंड, फाटा में हालत खस्ता बने हुए हैं। विजयनगर में राजमार्ग के बंद होने पर खोलने में प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी कईं नजर नहीं आया। नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक खत्री ने कहा कि बारिश के कहर से जनता परेशान है। अचानक तेजी से हो रही बारिश कुछ भी सोचने का मौका नहीं दे रही है। विजयनगर में भारी बारिश के चलते गदेरा उफान पर आ गया है और बंजारों के अस्थाई घरों को तबाह कर गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत खस्ता होने से आवागमन में भारी परेशानियों हो रही हैं। जब से आॅल वेदर का कार्य शुरू हुआ है, तब से राजमार्ग पर सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं है। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि बरसात को देखते हुए राजमार्ग पर हर समय मशीनें रखी जांय, जिससे समय से राजमार्ग को खोला जाय और लोगों की परेशानियां खत्म हो सकें।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top