उत्तराखंड

महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर करे वैधानिक कार्यवाही: पुलिस महानिरीक्षक

महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर करे वैधानिक कार्यवाही: पुलिस महानिरीक्षक

पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र ने रुद्रप्रयाग में ली पुलिस कार्मिकों की बैठक…

रुद्रप्रयाग। पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र अभिनव कुमार केदारनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिये रुद्रप्रयाग पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस कर्मियों को यात्रा के सफल-संचालन के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले चार पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया।

पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र अभिनव कुमार ने पुलिस उपाधीक्षकों, थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में निर्देशित किया कि महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाए। वर्तमान परिदृश्य में साइबर अपराधों में दिन-प्रतिदिन वृद्धि हो रही है, इसके लिये प्रशिक्षित कार्मिकों का पूल तैयार करते हुए समस्त थाना चैकियों में नियुक्त किया जाय।

पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र ने उपस्थित प्रभारियों को कोरोना वायरस से स्वयं का बचाव किए जाने तथा अधीनस्थ कार्मिकों को भी इसके लिये प्रेरित करने के निर्देश दिये। सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन किए जाने, मास्क धारण किये जाने तथा नियमित रूप से हाथ धोने की प्रक्रिया को अपनी दैनिक आदतों में शुमार किये जाने के निर्देश भी पुलिस कर्मियों को दिये गये।

उन्होंने कहा कि जनपद पुलिस से संबंधित जितने भी पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित होकर वर्तमान समय में आइसोलेशन में हैं, उनसे तथा उनके परिजनों से नियमित रूप से समन्वय स्थापित कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाय। कोरोना काल में पुलिस द्वारा समय-समय पर मानवीय कार्य किए गए हैं, जिससे पुलिस की छवि आम जनमानस में बेहतर हुई है, इसी प्रकार से अच्छे कार्य करते हुए आम जनता में पुलिस की छवि को बनाए रखा जाए।

 

इस अवसर पर जनपद रुद्रप्रयाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बिजेंद्र सिंह कुमाईं उपनिरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग, नरेंद्र सिंह प्रभारी आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक, धीरज देवराड़ी, वाचक शाखा, पुलिस कार्यालय, सुशील थपलियाल कोतवाली सोनप्रयाग को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह, पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग गणेश लाल, पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी दीपक सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग कुंवर सिंह बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग होशियार सिंह पंखोली, थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि रविंद्र कुमार, थानाध्यक्ष गुप्तकाशी राजेंद्र रौतेला, थानाध्यक्ष उखीमठ जहांगीर अली, प्रभारी आशुलिपिक नरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top