उत्तराखंड

नैनीताल में सिलेंडर से भरे ट्रक में ज़बरदस्त धमाका

गैस के ट्रक में हुआ इस तरह धमाका

नैनीताल। उत्तराखण्ड में नैनीताल के समीप एक गैस से भरे सिलेंडर में विस्फोट होने से क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई । ट्रक की वायरिंग में लगी आग, दमकल विभाग की गाड़ी के देर से पहुंचने से इतनी बड़ गई की ट्रक के इंजन से सिलेंडरों तक जा पहुंची । पुलिस और दमकल विभाग ने पहुंचकर चालक और परिचालक को समीपवर्तीय चिकित्सा केंद्र भिजवाया जहां दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है ।

नैनीताल से 17 किलोमीटर दूर वीरभट्टी के पुल पर जब 228 गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक पहाड़ों की तरफ जा रहा था तो अचानक उसके इंजन में तार शार्ट सर्किट हो गए । बागेश्वर निवासी चालक कुंदन के अनुसार उसने जब तार को पकड़ा तो उसका हाथ झुलस गया और आग तेजी से सिलेंडरों की तरफ बढ़ गई । उसने बताया कि ट्रक सवेरे दस बजे हल्द्वानी के हल्दूचौड़ गैस प्लांट से गैस भरकर पहाड़ों में अल्मोड़ा की तरफ को जा रहा था ।

लगभग 11:30 बजे ट्रक के सिर्किट में आग लग गई जिसके बाद आग बढ़ते हुए पूरे ट्रक में फैल गई । इस बीच साथी परिचालक के साथ मिलकर दोनों ने आग बुझाने के उपकरण (Fire extinguisher)को चलाया जो नहीं चल सका । आग ने दोनों लोगों को भी झुलसा दिया । इस बीच पुलिस और दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई । उन्होंने बताया कि ट्रक में 222 भरे घरेलू और 6 भरे हुए व्यावसायिक सिलेंडर थे ।

दोनों पीड़ितों को भवाली स्थित स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है । ट्रक के बीच मार्ग में खड़े होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 87ई जाम कर दिया गया है । पुलिस ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top