उत्तराखंड

कंटेंमेंट जोन में डीएम अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण..

कंटेंमेंट जोन में डीएम अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण..

रुद्रप्रयाग:  कोविड काल में कंटेनमेंट जोन घोषित हुए विकासखंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत बीरों देवल में वृक्षारोपण कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें डीएम मनुज गोयल के नेतृत्व में अधिकारियों ने वृक्षों की सुरक्षा की अपील की और कहा कि भविष्य में इनसे ग्रामीण आजीविका अर्जित कर सकेंगे। जनपद स्तरीय अधिकारियों के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों में कोविड संक्रमण से ठीक हुए ग्रामीणों द्वारा कंटेंमेंट जोन की ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद स्तरीय अधिकारियों को वृक्षारोपण कार्यक्रम में नोडल नामित किया गया था। जिसके क्रम में ग्राम पंचायत सांदर में नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी सुश्री मनविंदर कौर के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी तरह दौला कन्यास में समाज कल्याण अधिकारी हर्षवर्द्धन भट्ट, नगरासू में अपर जिला सहकारी अधिकारी योगेश्वर प्रसाद जोशी, कोठगी में जिला पंचायत राज अधिकारी रणवीर सिंह असवाल तथा बीरों देवल में मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का नेतृत्व किया। वहीं बीरों देवल में वृक्षारोपण कार्यक्रम में पहंुचे जिलाधिकारी ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने आम का वृक्ष रोपित किया। साथ ही ग्रामीणों से विभागीय स्तर पर हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही। ग्रामीणों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होने पर जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top