लक्ष्य हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की होती है जरूरत: मयूर..
डीएम ने किया ज्ञान गंगा केन्द्र का औचक निरीक्षण..
केन्द्र में प्रशिक्षण ले रहे छात्रों का किया मार्ग दर्शन..
रुद्रप्रयाग। इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स के अंतर्गत जनपद में स्थापित सेंटर आफ एक्सलेंस (ज्ञान गंगा केंद्र) का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को दिये जा रहे प्रशिक्षण की जानकारी केंद्र के समन्वयक राघवेंद्र सिंह से प्राप्त की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान ज्ञान गंगा समन्वयक को निर्देश दिए कि केंद्र में जो भी छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण के लिए आ रहे हैं, उन्हें विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उचित ढंग से प्रशिक्षित किया जाए तथा केंद्र में आने वाले छात्र-छात्राओं का उचित मार्ग दर्शन करें, ताकि वह अपना लक्ष्य को हासिल कर सकें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं से रूबरू होते हुए कहा कि किसी भी मुकाम को हासिल करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया जाना जरूरी है। उस लक्ष्य को पाने के लिए फिर कड़ी मेहनत और लगन की जरूरत होती है, तभी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। इसलिए जरूरी है कि अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपना शत-प्रतिशत योगदान दें। जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं से उनकी जिज्ञासा को जाना और संस्थान में किसी भी प्रकार की परेशानी एवं कमी होने पर उन्हें अवगत कराने को कहा, जिस पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता पुस्तकों एवं शिक्षकों की कमी से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने ज्ञान गंगा के समन्वयक को निर्देश दिए कि छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए उनकी मांग के अनुसार प्रतियोगिता पुस्तकों की सूची तैयार की जाए, ताकि उनकी डिमांड के अनुसार पुस्तकें क्रय करने के लिए धनराशि निर्गत की जा सके।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को आश्वस्त किया कि ज्ञान गंगा सेंटर में यथाशीघ्र ही प्रमुख विषयों के शिक्षकों की तैनाती जल्द से जल्द करा दी जाएगी, ताकि छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने ज्ञान गंगा केंद्र में वाटर कूलर स्थापित करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर ज्ञान गंगा के समन्वयक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि संस्थान की ओर से दो पालियों में छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें प्रातः 9 बजे से अपराहन 1 बजे एवं सांय 3 बजे से 6 बजे तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रथम पाली में 22 बच्चे पंजीकृत हैं तथा द्वितीय पाली में 17 बच्चे पंजीकृत हैं, जो उत्तराखंड एसएससी की तैयारी कर रहे हैं।
