उत्तराखंड

रोवर्स ग्रुप की टीम को दिया जा रहा आपदा प्रशिक्षण

प्रशिक्षण के बाद टीम केदारनाथ के विभिन्न पड़ावों में रहेगी तैनात
रुद्रप्रयाग। राजकीय महाविद्यालय में नवगठित रेंजर्स एंड रोवर्स ग्रुप के 48 छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से आपदा प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद रुद्रप्रयाग की विभिन्न आपदाओं के प्रति संवेदनशीलता के दृष्टिगत क्षमता विकास के लिए जनपद में विभिन्न समूहों को आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वर्तमान में जनपद स्तर पर 26 सदस्यीय पीआरडी जवानों का 27 दिवसीय प्रशिक्षण गतिमान है, जिन्हें प्रशिक्षण उपरांत केदारनाथ यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ावों तथा यात्रा उपरांत तहसील स्तर पर आपातकालीन परिस्थितियों के त्वरित प्रतिवेदन के लिए तैनात किया जाएगा।

यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षक भूपेंद्र नयाल, संतोष नौडियाल व मुंशी चैमवाल द्वारा आपदा प्रबंधन, खोज बचाव व प्राथमिक सहायता संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में रेंजर्स एंड रोवर्स ग्रुप के प्रभारी डॉ लक्ष्मीदत्त गार्गी व डॉ ममता शर्मा ने बताया गया कि इस तरह के प्रशिक्षण महाविद्यालय में गठित रेंजर्स एंड रोवर्स ग्रुप के छात्र छात्रों के क्षमता विकास में अत्यधिक सहायक होंगे व छात्र-छात्राएं किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए व्यक्तिगत एवं सामाजिक स्तर पर सहायक होंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top