एसपी ने पंकज को किया डिजिटल वालिंटियर्स के रूप में सम्मानित…
रुद्रप्रयाग। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैलने वाली झूठी अफवाहों को फैलने से रोकने एवं कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए एसपी ने पंकज कप्रवान को डिजिटल वालिंटियर्स आफ द मंथ घोषित किया है। साथ ही पंकज को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। पुलिस मुख्यालय स्तर पर डिटिजल वालिंटर व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है।
जिसमें उत्तराखंड के सभी जनपदों में से ऐसे व्यक्तियों को जोड़ा गया है, जो सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैं। प्रत्येक माह उत्कृष्ट कार्य करने वाले डिजिटल वॉलिंटियर्स को सम्मानित भी किया जाता हैं। इसी कड़ी में इस बार पंकज कप्रवान को पुलिस मुख्यालय स्तर से माह सितंबर को डिजिटल वालिंटियर्स आफ द मंथ चुना गया हैं।
पंकज ने सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, टिवटर पर नियमित रूप से एक्टिव रहते हुए लोगों को साइबर अपराधों के संबंध में जागरूक किया हैं। गुरूवार को पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने पंकज को पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई।
