कर्मचारियों को पूर्व की भांति एसीपी लाभ दिये जाने की मांग..
अधीनस्थ कृषि सेवा संघ जनपद शाखा की बैठक..
रुद्रप्रयाग: अधीनस्थ कृषि सेवा संघ जनपद शाखा की बैठक में कर्मचारियों को पूर्व की भांति एसीपी व्यवस्था 10, 16 व 26 वर्ष के अंतराल पर देने की मांग की गई। ताकि कर्मचारियों का कार्य के प्रति मनोबल बना रहे। साथ ही अन्य विभिन्न मांगों पर चर्चा कर निस्तारण करने की मांग की गई।
सौड़ी गिंवाला में आयोजित बैठक संघ के जिलाध्यक्ष ओपी मैठाणी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कर्मचारियों की विभिन्न मांगों पर कार्रवाई न होने के साथ ही कर्मचारियों के देयकों को पूर्व की भांति न देने पर रोष जताया गया। कर्मचारियों ने कहा कि पूर्व की भांति वाहन भत्ता एवं कर्मचारियों के देयकों का समय से भुगतान किया जाए। न्याय पंचायत स्तर से बाहर होने वाले बीज ढुलान होने वाले व्यय भार का समय से भुगतान किया जाए।
जिन सहायक कृषि अधिकारियों का अभी तक एसीपी व एमसीएपी का एरियर का भुगतान किया जाए। कहा कि जिन न्याय पंचायतों की भवन किराया संबंधी फाइलें विभागीय स्तर पर लंबित है, उन पर शीघ्र कार्रवाई करने की जाए। अधीनस्थ कृषि सेवा संवर्ग-3 कोे उच्चीकृत कर वर्ग-2 में समायोजन किया जाए।
सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-2 का पद पूर्व की भांति सहायक विकास अधिकारी कृषि तकनीकी रखा जाए। बैठक का संचालन जिला महामंत्री कमलेश प्रसाद भटट ने किया। बैठक में अजय टम्टा, नारायण सिंह, ओमप्रकाश मैठाणी, संदीप नौडियाल, एसएस नेगी, वंशीधर समेवाल, भरत सिंह समेत कई कर्मचारी उपस्थित थे।
