उत्तराखंड

सहकारिताओं की मजबूती से रुकेगा पलायन और मिलेगा रोजगार

चंबा (टिहरी गढ़वाल)- एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के अंतर्गत चंबा विकासखंड में गठित उत्साह स्वायत्त सहकारिता की वार्षिक आम सभा में टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने उपस्थित महिला किसानों को सहकारिताओं का महत्त्व बताते हुए कहा कि सहकारिताओं के माध्यम से वे अपनी आजीविका को बेहतर कर सकते हैं | साथ ही उनके द्वारा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की महिला समूहों एवं सहकारिताओं मिलने वाली सुविधाओं एवं योजनाओं को विस्तार रूप से बताया गया एवं किसानों को नकदी फसलों की खेती करने हेतु प्रेरित किया गया |

गौरतलब है कि विधायक वार्षिक आम सभा में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे | तकनीकी संस्था एटी इंडिया के तकनीकी समन्वयक सुशील शुक्ला एवं प्रभागीय परियोजना प्रबधन इकाई चंबा की सहायक प्रबंधक-वित्त श्रीमति रंजू उपाध्याय ने परियोजना एवं सहकारिता द्वारा किये गए कार्यों का प्रस्तुतिकरण किया जिसकी विधायक एवं मौजूद अतिथियों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की | बैठक में सहकारिता के निदेशक मंडल का पुनर्गठन भी किया गया जिसमें सर्वसम्मति से श्रीमती सरिता पुंडीर को अध्यक्ष, श्रीमती पुष्पा चौहान को कोषाध्यक्ष एवं श्रीमती सुशीला सजवाण को सचिव चुना गया जिन्हें विधायक द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई | इस अवसर पर विकासखंड जाखनीधार की क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्रीमती बेबी असवाल द्वारा भी सहकारिता के प्रति अपने विचार किये गए |

बैठक में प्रभागीय प्रबंधन इकाई के श्री जगमोहन नेगी, श्री चन्द्रप्रकाश डंगवाल, एटी इंडिया के राजेंद्र पंवार, मयंक नौटियाल, सहकारिता के मुकेश सहित भारी संख्या में महिलाएं मौजूद थी |

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top