उत्तराखंड

अध्यापकों के सहयोग से लक्ष्य को प्राप्त करें छात्र: कर्नल कोठियाल

अध्यापकों के सहयोग से लक्ष्य को प्राप्त करें छात्र…

पीजी काॅलेज अगस्त्यमुनि का छात्र संघ समारोह संपंन…

रूहान भारद्वार और करिश्मा शाह के गीतों पर खूब झूमे छात्र…

रुद्रप्रयाग। लोक गायक रूहान भारद्वाज एवं करिश्मा शाह के गानों की महफिल के बीच गढ़केसरी अनुसूया प्रसाद बहुगुण राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि का छात्र संघ सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। सम्मान समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि निम के पूर्व प्रधानाचार्य एवं यूथ फाउंडेशन के संस्थापक कर्नल अजय काठियाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने छात्रों को अध्यापकों के सहयोग से अपने अपने लक्ष्य के प्रति जज्बा पैदा कर सफलता हासिल करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि यूथ फाउण्डेशन पहाड़ में मेडिकल, इन्जीनियरिंग, सेना तथा अन्य क्षेत्रों में जाने के लिए युवाओं को आॅन लाइन काउन्सलिंग के लिए दस केन्द्रों की स्थापना करने जा रहा है। जिसमें से एक केन्द्र अगस्त्यमुनि में भी खोला जायेगा। विशिष्ट अतिथि उक्रांद नेता डाॅ देवेश्वर भट्ट ने लक्ष्य निर्धारित करते हुए आगे बढ़ने की नसीहत दी। क्षेपंस सुमन्त तिवारी ने कार्य को लगन से करने तथा हिम्मत न हारने का आह्वान किया। नगपं अध्यक्ष श्रीमती अरूणा बेंजवाल ने महाविद्यालय के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करने का आश्वासन दिया। छात्र संघ अध्यक्ष लवकुश भट्ट ने अपने कार्यकाल में किए कार्यों का विवरण देते हुए अतिथियों से महाविद्यालय में सुरक्षा दीवार बनवाने, मुख्य रास्ते का सुदृढ़ीकरण करने तथा एनसीसी की यूनिट खुलवाने की मांग की। छात्र संघ प्रभारी डाॅ एमएस पंवार ने छात्र संघ गठन के बारे में बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो जीएस रजवार ने महाविद्यालय की प्रगति आख्या पटल पर रखते हुए आगन्तुक सभी अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ आबिदा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आलोक नेगी तथा पूर्व छात्र महासंघ कोषाध्यक्ष विनोद राणा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा नवनिर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। इसके बाद लोकगायक रूहान भारद्वाज एवं करिश्मा शाह के गीतों पर देर सांय तक छात्र छात्रायें थिरकते रहे।

इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कुंवर सजवाण, सुमन नेगी, हार्दिक बत्र्वाल, जिपंस योगम्बर नेगी, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख रमेश बेंजवाल, क्षेपंस माधुरी नेगी, छात्र संघ महासचिव सौरव गोस्वामी, डाॅ डीएस चैहान, डाॅ हरिओम, डाॅ पंकज बहुगुणा, डाॅ विष्णु शर्मा, डाॅ सुभाष पुरोहित सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top