कोविड में अनाथ बच्चों के लिए सरकार का सहारा, सीएम वात्सल्य योजना से 3 करोड़ जारी..
उत्तराखंड: महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने सीएम वात्सल्य योजना के तहत कोविड महामारी में अपनों को खो चुके राज्य के 5177 बच्चों के बैंक खातों में तीन करोड़ नौ लाख रुपये की सहायता राशि जारी की। यह धनराशि अक्टूबर और नवंबर माह की किस्त के रूप में डीबीटी के माध्यम से सीधे खातों में भेजी गई। यमुना कॉलोनी स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि कोविड काल में कई बच्चों ने अपने माता-पिता या माता-पिता में से किसी एक को खो दिया था। ऐसे बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा सीएम वात्सल्य योजना संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत पात्र बच्चों को हर महीने तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है, ताकि उनकी शिक्षा, पोषण और देखभाल में किसी प्रकार की बाधा न आए। कार्यक्रम के दौरान विभागीय अधिकारियों ने योजना की प्रगति की जानकारी भी साझा की।
महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि योजना के अंतर्गत बच्चों को मासिक आर्थिक सहायता के साथ-साथ मुफ्त शिक्षा, खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। अक्टूबर माह की किस्त के रूप में 5,177 लाभार्थियों के खातों में एक करोड़ 55 लाख 31 हजार रुपये, जबकि नवंबर माह के लिए 5,147 लाभार्थियों को एक करोड़ 54 लाख 41 हजार रुपये की धनराशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की गई है। यमुना कॉलोनी स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य इन बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना और उनकी शिक्षा व भविष्य को सुरक्षित करना है। कार्यक्रम में विभागीय निदेशक बंसी लाल राणा, भाजपा नेता इंदर रावत, सीपीओ अंजना गुप्ता तथा डिप्टी सीपीओ राजीव नयन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत लाभार्थी के 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने, बालिका लाभार्थी के विवाह अथवा लाभार्थी के सेवायोजित हो जाने की स्थिति में उसे योजना से बाहर कर दिया जाता है।