उत्तराखंड

सीएम धामी ने रिखणीखाल में 102 करोड़ की 11 योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास..

सीएम धामी ने रिखणीखाल में 102 करोड़ की 11 योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास..

 

 

 

 

उत्तराखंड: पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल में रविवार को आयोजित शहीद स्मरण समारोह में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। इस अवसर पर सीएम ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उत्तराखंड की धरती वीरों की धरती है, जहां हर परिवार ने देश की सेवा में योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहीदों के परिजनों के सम्मान और युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस मौके पर सीएम धामी ने 102.82 करोड़ रुपये की 11 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें 56.58 करोड़ रुपये की 6 योजनाओं का लोकार्पण और 46.24 करोड़ रुपये की 5 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। सीएम ने कहा कि सरकार का लक्ष्य पहाड़ के अंतिम छोर तक विकास पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि राज्य में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल और रोजगार के क्षेत्र में तेजी से काम किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उनके गांव में ही मिल सकें। सीएम धामी ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि विकास योजनाओं का लाभ हर गांव और हर व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार “सबका साथ, सबका विकास” की भावना के साथ उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

सीएम धामी ने इस दौरान पारंपरिक पहाड़ी संस्कृति से जुड़े कार्यों में भी भाग लिया। उन्होंने ओखली में धान कूटा, सिलबट्टे पर चटनी पीसी और मट्ठा बिलोने की पारंपरिक प्रक्रिया में भी हिस्सा लिया। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के पारंपरिक और जैविक उत्पादों की मांग देश और विदेश दोनों में लगातार बढ़ रही है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे स्थानीय उत्पादों और हस्तशिल्प को स्वरोजगार का माध्यम बनाएं। सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार स्थानीय उत्पादों के विपणन और ब्रांडिंग के लिए विशेष योजनाएं चला रही है, जिससे पहाड़ की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार “अपना उत्पाद, अपनी पहचान” के संकल्प के साथ कार्य कर रही है, ताकि हर ब्लॉक और हर गांव अपनी विशिष्ट पहचान बना सके। सीएम ने इस अवसर पर कहा कि देहरादून में बन रहा भव्य सैन्य धाम लगभग तैयार हो चुका है और इसे जल्द ही जनता को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह धाम उत्तराखंड की वीरता, देशभक्ति और बलिदान की भावना का जीवंत प्रतीक बनेगा सीएम ने अपने संबोधन में पौड़ी जिले में चल रही कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि जिले में कंडोलिया में 100 मीटर ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया जा रहा है। साथ ही जनरल बिपिन रावत पार्क का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। सतपुली झील को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है और धारी देवी पैदल मार्ग का पुनर्निर्माण कराया जा रहा है। राज्य सरकार का उद्देश्य पहाड़ के हर क्षेत्र में रोजगार, पर्यटन और सांस्कृतिक विकास को बढ़ावा देना है, ताकि युवा अपने गांवों में ही समृद्धि का रास्ता बना सकें।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top