श्रीनगर : ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर मूल्यागांव से दो किलोमीटर आगे पहाड़ दरकने से एक कार अलकनंदा नदी में जा गिरी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई। बताया जा रहा है कि कार में पांच लोग सवार थे। जिनमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर आलवेदर रोड का काम चल रहा है। शाम करीब 4 बजे NH-58 पर मूल्यागांव से दो किलोमीटर आगे पहाड़ी ढाबा के पास भूस्खलन की चपेट में आने से एक कार सीधे अलकनंदा नदी में जा गिरी है।
सूचना पर एसडीएम कीर्तिनगर के साथ ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि कार में पांच लोग सवार थे। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि, दो घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर बेस चिकित्सालय ले जाया गया है। भूस्खलन में अन्य कारों के भी दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
