उत्तराखंड

सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल बैठक, छह अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर..

सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल बैठक, छह अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर..

 

 

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश के विकास और जनहित से जुड़े कई अहम फैसलों पर मुहर लगी। बैठक में शिक्षा, शहरी विकास, आवास, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन समेत विभिन्न विभागों के प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक के दौरान राज्य के शैक्षिक ढांचे को मजबूत करने, स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने और आपदा प्रबंधन को और प्रभावी बनाने के लिए कई निर्णय लिए गए। इसके अलावा शहरी विकास और आवास से जुड़े प्रस्तावों पर भी विचार कर मंजूरी दी गई।

सूत्रों के अनुसार बैठक में कुछ ऐसे प्रस्तावों को भी हरी झंडी मिली है, जिनका सीधा असर प्रदेश के आमजन पर पड़ेगा। इससे राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ने के साथ ही बुनियादी ढांचे को और सुदृढ़ किया जाएगा। सरकार का कहना है कि ये निर्णय ‘सशक्त उत्तराखंड’ के विज़न को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी स्वीकृत प्रस्तावों को समयबद्ध तरीके से धरातल पर उतारा जाए, ताकि जनता को जल्द से जल्द इनका लाभ मिल सके।

 

कैबिनेट में आए छह मामले
उच्च न्यायालय में अधिष्ठान कार्यालय में दो अधिवक्ताओं के पदों का किया। वरिष्ठ प्रमुख,निजी सचिव और आशुलिपिक पदों पर सूजन

उधम सिंह नगर जिले में 9.918 जिला विकास प्राधिकरण को भूमि आवंटित की गई।

देहरादून शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए देहरादून सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेट बनाया गया।

पशुपालन विभाग के तहत कुकुट आहार सब्सिडी योजना को मंजूरी। राज्य के नौ पर्वतीय जिलों के लिए योजना को लाया गया।

दो करोड़ 25 लाख 85 हजार सब्सिडी में राशि दी जाएगी।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top