उत्तराखंड

रामभक्तों के लिए खुशखबरी, अब देहरादून से अयोध्या शुरू हुई बस सेवा..

रामभक्तों के लिए खुशखबरी, अब देहरादून से अयोध्या शुरू हुई बस सेवा..

 

 

 

 

 

उत्तराखंड: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले उत्तराखंड वासियों के लिए एक राहत भरी खबर आयी हैं। अब देहरादून से अयोध्या के लिए बस से यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए उत्तराखंड रोडवेज ने देहरादून से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी है। पहले दिन दून से मुरादाबाद तक की दो यात्रियों ने यात्रा की।

देहरादून से अयोध्या का किराया 1054 रुपये रखा गया है। अभी बस की मैनुअली बुकिंग हो रही है। जल्द ही बसों को ऑनलाइन कर दिया जाएगा। इसके बाद यात्री घर बैठे बस का टिकट बुक करवा सकेंगे। आपको बता दे कि आईएसबीटी में विधिवत पूजा अर्चना के बाद इस बस को रवाना किया गया। दून से अयोध्या के लिए ये पहली सीधी बस सेवा है। इससे पहले दून से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा की सुविधा नहीं थी। देहरादून से बस सुबह 11.30 बजे से चलेगी और अगले दिन सुबह 5.30 बजे अयोध्या पहुंचा देगी। जबकि अयोध्या से तीन बजे दून के लिए चलेगी और अगले दिन सुबह नौ बजे यहां पहुंचेगी। दून से अयोध्या का सफर कुल 1504 किलोमीटर का है।

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top