उत्तराखंड

ऋषिकेश आ रही बस खाई में गिरी, दो की मौत , 30 लोग घायल

ऋषिकेश आ रही बस गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 34 लोग घायल हैं।

ऋषिकेश : सड़क किनारे पुश्ता धंसने से निजी परिवहन सेवा की ओवरलोड मिनीबस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उसमें सवार दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य जख्मी हो गए। इनमें 19 को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। 28 सीटर इस बस में 34 यात्री सवार थे। हादसा टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लाक में गुलर-संस्मण मार्ग पर मिंडाथ के समीप हुई। दुर्घटनाग्रस्त बस मंगलवार सुबह संस्मण से ऋषिकेश के लिए रवाना हुई थी। इस रूट पर एक ही मिनी सेवा होने के चलते अक्सर यहां क्षमता से अधिक सवारियां सफर करती हैं। इस बस में भी ऐसा ही था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मिंडाथ पावकी देवी के समीप सड़क की निचली तरफ बना पुश्ता अचानक ढह गया। इसके कारण मिनी बस करीब 15 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इससे सवारियों में चीख पुकार मच गई।

सूचना पर मुनिकीरेती पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों व एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू शुरू किया। घायलों को खाई से बाहर निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पावकी देवी पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने बालमति देवी (34) पत्नी धनवीर सिह निवासी ग्राम मालाकुंठी, पौडी गढ़वाल व सावित्री देवी (63) पत्नी स्व. रूपचन्द्र, निवासी ग्राम संस्मण, दोगी टिहरी गढ़वाल को मृत घोषित कर दिया। अन्य 30 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया। मुनिकीरेती थाने के प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया गंभीर रूप से घायल 19 यात्रियों को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर हादसा हुआ है, वहां पर हाल में ही नया पुश्ता बनाया गया था। इसमें बरसात का पानी भी रिस रहा था, बस के इससे गुजरने के दौरान हादसा हुआ।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top