उत्तराखंड

बजीरा जिला पंचायत उपचुनाव: नीता बुटोला की शानदार जीत, भाजपा को मिला स्पष्ट बहुमत..

रुद्रप्रयाग जिले के जखोली विकासखंड के अंतर्गत बजीरा न्याय पंचायत वार्ड संख्या आठ में रिक्त जिला पंचायत सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों ने राजनीतिक समीकरण बदल दिए हैं। सीट पर हुए मुकाबले में भाजपा समर्थित प्रत्याशी नीता बुटोला ने कांग्रेस समर्थित नीलम बुटोला को 1111 मतों के भारी अंतर से पराजित कर बड़ी जीत हासिल की है। चुनाव परिणामों के अनुसार, नीता बुटोला को कुल 2532 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी नीलम बुटोला को 1421 वोट प्राप्त हुए। सीट पूर्व जिला पंचायत सदस्य के निधन के बाद खाली हुई थी, जिस कारण यह उपचुनाव काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था।

नीता बुटोला ने पिछले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मिली हार के बाद इस बार बड़े अंतर से जीत दर्ज की, जो उनके राजनीतिक जीवन के लिए अहम मानी जा रही है। जीत का ऐलान होते ही भाजपा समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाया। रिटर्निंग ऑफिसर खुशवंत सिंह ने विजेता प्रत्याशी को प्रमाण पत्र प्रदान किया।

यह जीत रुद्रप्रयाग जिला पंचायत की राजनीति में भी बड़ा बदलाव लेकर आई है। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान भाजपा और कांग्रेस दोनों के पास 09-09 सदस्य थे, जिससे बजीरा वार्ड की यह सीट बेहद निर्णायक मानी जा रही थी। अब उपचुनाव के परिणाम ने भाजपा को जिला पंचायत में स्पष्ट बहुमत प्रदान कर दिया है, जिससे स्थानीय राजनीति में पार्टी की स्थिति और मजबूत हो गई है।

भाजपा नेताओं का कहना है कि यह जीत जनता के भरोसे की जीत है और विकास कार्यों की दिशा में यह बड़ा कदम साबित होगा। वहीं, कांग्रेस इस हार की समीक्षा में जुटी हुई है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top