बदरीनाथ। भारी बारिश के चलते बदरीनाथ राजमार्ग एक बार फिर लामबगड़ में बाधित हो गया है। प्रशासन ने यात्रियों को जगह-जगह रोक दिया है। इस समय बदरीनाथ में क़रीब 25 सौ यात्री फँसेहुए हैं।
बदरीनाथ और आस-पास के इलाक़े में हो रही तेज बारिश के कारण यात्रा प्रभावित हो गई है। बदरीनाथ के दर्शन के लिए आए यात्रियों को पाण्डुकेश्वर, जोशीमठ और गोविंदघाट में रोका जा रहा है। यहीं पर उनके रहने और खाने की व्यवस्था की जा रही है।
प्रशासन के अनुसार, इस समय बद्रीनाथ धाम में 2500 यात्री फंसे हुए हैं। वहीं वबद्रीनाथ मार्ग पर जगह-जगह सेकड़ों श्रद्धालु फंसे हुए हैं। जो मार्ग खुलने का इन्तजार कर रहे हैं। दो दिन बाद बद्रीनाथ में मतमुर्ती का मेला है। इस अवसर पर हज़ारों की संख्या में यात्री और स्थानीय लोग बद्रीनाथ धाम पहुँचते हैं। लेकिन बारिश ने मेले में ख़लल डालने का काम कर दिया है। एसडीएम योगेन्द्र सिंह ने बताया कि मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है। फँसे यात्रियों के लिए शिविर लगाए गए हैं। बदरीनाथ में 2500 यात्रियों को रोका गया है।

