पिछले वर्ष अक्टूबर माह में भाई की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या हुई थी, लेकिन दस माह बीत जाने के बाद भी आज तक अपराधियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
रुद्रप्रयाग। दस माह बाद भी भाई की हत्या के आरोपियों की धरपकड़ न होने से परेशान प्रेम सिंह रावत ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की। विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के डडोली निवासी प्रेम सिंह रावत ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि पिछले वर्ष अक्टूबर माह में भाई की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या हुई थी, लेकिन दस माह बीत जाने के बाद भी आज तक अपराधियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
पिछले माह डीएनए जांच के लिए बुलाये जाने पर ब्लड नहीं लिया गया और बाद में आने को कहा गया। इसके बाद फिर से डीएनए के लिए कहा जा रहा है। ऐसे में परिजनों को जंाच प्रभावित होने का खतरा है। उन्होंने कहा कि परिजनों का डीएनए उच्चाधिकारी की देख-रेख व संरक्षण में लिया जाय, जिससे जांच प्रभावित होने का खतरा न रहे। परिजनों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जल्द से जल्द आरोपियों की धरपकड़ की मांग की।
