उत्तराखंड

एफआरआई मैदान में होगा भव्य रजत जयंती समारोह, पीएम मोदी देंगे 10 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात..

एफआरआई मैदान में होगा भव्य रजत जयंती समारोह, पीएम मोदी देंगे 10 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात..

 

 

उत्तराखंड: राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर आयोजित होने वाला रजत जयंती उत्सव इस बार ऐतिहासिक बनने जा रहा है। प्रदेश सरकार ने इस अवसर को यादगार बनाने के लिए तैयारियां तेज़ कर दी हैं। आगामी 9 नवंबर को देहरादून स्थित एफआरआई मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान करीब 10 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें विभिन्न विभागों की विकास परियोजनाएं शामिल हैं, जो प्रदेश के आर्थिक, सामाजिक और बुनियादी ढांचे को नई दिशा देंगी। बता दे कि नियोजन विभाग की ओर से इन योजनाओं की स्क्रीनिंग और समीक्षा प्रक्रिया चल रही है, ताकि प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का लोकार्पण या शिलान्यास करेंगे, उनकी पूरी जानकारी और दस्तावेज समय पर तैयार हो सकें। सीएम कार्यालय के सचिव एवं  गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने कहा कि राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राज्य की जनता को विकास कार्यों की बड़ी सौगात मिलने जा रही है। एफआरआई मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा से लेकर व्यवस्थाओं तक उच्च स्तरीय बैठकें लगातार जारी हैं। कार्यक्रम स्थल को सजाने, आमंत्रण पत्र भेजने और मंच की रूपरेखा तय करने का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। इस अवसर पर प्रदेश सरकार राज्य के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में अब तक की विकास यात्रा और भविष्य की योजनाओं की झलक भी प्रदर्शित करेगी। रजत जयंती उत्सव में उत्तराखंड की संस्कृति, लोककला, पर्यटन, उद्योग, शिक्षा और तकनीकी विकास को दर्शाने वाले प्रदर्शनी स्टॉल भी लगाए जाएंगे। राज्य स्थापना दिवस को भव्य और अविस्मरणीय बनाने के लिए सरकार का उद्देश्य इसे सिर्फ एक समारोह नहीं, बल्कि उत्तराखंड के विकास और संकल्प का प्रतीक बनाना है।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top