उत्तराखंड

अम्बेडकर जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

रोहित डिमरी

रुद्रप्रयाग।
भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 127 वीं जयन्ती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद करते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। नगर पंचायत के नवनिर्मित कार्यालय में हुए मुख्य कार्यक्रम में बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मुख्य वक्ता सांसद प्रतिनिधि श्रीमती उमारानी आर्य ने कहा कि डाॅ अम्बेडकर ने ने केवल देश का संविधान बनाया बल्कि सामाजिक समरसता का ऐसा पाठ पढ़ाया कि आज भी जनता उन्हें याद कर उनके पदचिह्नों पर चलने का प्रयास करते हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नपं अध्यक्ष अशोक खत्री ने बाबा साहेब के कार्यों का वर्णन करते हुए कहा कि उनका जैसा व्यक्तित्व का होना हमारे लिए गौरव की बात है। कहा कि डाॅ अम्बेडकर के नाम पर विपक्षी दलों ने केवल वोट की राजनीति की है। जबकि भाजपा ने जितना सम्मान डाॅ अम्बेडकर का किया है उतना अन्य किसी दल ने नहीं किया है। भाजपा न ेही उन्हें भारत रतन से नवाजा थां और आज ही माननीय प्रधानमंत्री उनके जन्म दिन पर पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं का श्रहीगणेश कर रहे हैं। कार्यक्रम को हर्षवर्धन बेंजवाल, श्रीनन्द जमलोकी एवं चन्द्रशेखर बेंजवाल ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री बलबीर लाल ने किया। इस अवसर पर विक्रम नेगी, मनोज राणा, सुन्दर लाल, माधुरी नेगी, दीपा नेगी, रजनी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

वहीं दूसरी ओर भारत रत्न डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सेवा स्तम्भ ने जनपद मुख्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तहसीलदार जयवीर राम बधाणी, गंगाधर नौटियाल, केएल आगरी, आरके टम्टा, लक्ष्मण रावत, आरएल आर्य, दयालू लाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं ने भी अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस मौके पर विजय बैरवाण, बीएल आर्य, महिपाल कोहली, डीएल कोहली, मनोज बजरियाल, मनोज तिनसोला, जयंती कोहली, सतपाल, आरती, हिमानी सहित अन्य मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top