पारिवारिक झगड़े में अंग्रेज पर किया जानलेवा हमला, अस्पताल में काटे गए दोनों हाथ..
उत्तराखंड: उत्तराखंड जिले के बालगंगा तहसील क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्थानीय निवासी अंग्रेज सिंह बिष्ट (पुत्र स्व. गजे सिंह) पर आरोप है कि उसकी मां और पत्नी के साथ मिलकर उसके छोटे भाई ने हमला किया, जिसमें घायल होने के बाद डॉक्टरों को उसके दोनों हाथ काटने पड़े। पीड़ित ने कहा कि परिवार के साथ विवाद के बाद उसकी मां जेठी देवी और भाभी ने मुंबई से बड़े भाई पूरब सिंह को बुलाया। 20 दिसंबर की देर रात पूरब सिंह के गांव पहुंचने के बाद तीनों ने मिलकर अंग्रेज सिंह पर धारदार हथियारों से हमला किया। इस हमले में पीड़ित के हाथों में गंभीर चोटें आईं और उनमें संक्रमण फैल गया, जिसके कारण चिकित्सकों ने उन्हें बचाने के लिए हाथ काटने पड़े। पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि फिलहाल पीड़ित सुरक्षित हैं और आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोग इस घटना से सकते में हैं और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि ऐसे हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए कड़ा कदम उठाया जाए।
तीनों ने अंग्रेज सिंह के दोनों हाथों पर गंभीर वार किए, जिससे उसकी हड्डियां बाहर निकल आईं। इसके अलावा उसके गले पर भी चाकू से वार किया गया। घायल अंग्रेज सिंह शनिवार सुबह से दोपहर तक गांव में दर्द से तड़पता रहा, तब जाकर उसका बड़ा भाई पूरब सिंह 108 एंबुलेंस के माध्यम से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर ले गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान अधिक चोट और संक्रमण के चलते डॉक्टरों को अंग्रेज सिंह के दोनों हाथ काटने पड़े, ताकि उसकी जान बचाई जा सके।पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोग इस हिंसक घटना से सकते में हैं और प्रशासन से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़ा कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
घटना के बाद सोमवार को अंग्रेज सिंह किसी तरह गांव पहुंचा और अगले दिन चमियाला पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच के लिए अंग्रेज सिंह को घनसाली तहसील भेजा। घनसाली थाने में पीड़ित ने अपने बड़े भाई पूरब सिंह और भाभी अंजलि देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।एसएचओ अजय सिंह जाटव ने कहा कि पीड़ित ने तहरीर में अपने भाई और भाभी पर मारपीट और धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों ने इस हिंसक घटना पर चिंता जताई है और पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।