उत्तराखंड

मन की बात कार्यक्रम में उत्तराखंड को मिली खास जगह, सीएम धामी ने जताया प्रधानमंत्री का आभार..

मन की बात कार्यक्रम में उत्तराखंड को मिली खास जगह, सीएम धामी ने जताया प्रधानमंत्री का आभार..

 

 

 

उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 128वें एपिसोड का प्रसारण रविवार को किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए राज्य की तेजी से उभरती पर्यटन संभावनाओं की सराहना की। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड न केवल प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है, बल्कि अब यह पूरे देश के लिए विंटर टूरिज्म, साहसिक खेलों और वेडिंग डेस्टिनेशन का प्रमुख केंद्र बनकर उभर रहा है।प्रधानमंत्री के संबोधन में उत्तराखंड को प्रमुखता दिए जाने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनका आभार व्यक्त किया है। सीएम धामी ने कहा कि यह देवभूमि के लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात जैसे लोकप्रिय मंच से राज्य के प्रति अपने विशेष स्नेह और भावनाओं को साझा किया। कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा उत्तराखंड के विंटर टूरिज्म और एडवेंचर स्पोर्ट्स का उल्लेख राज्य की पर्यटन नीति को नई दिशा देगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विंटर डेस्टिनेशन की लोकप्रियता बढ़ रही है और अब पर्यटक मसूरी, औली, मुनस्यारी, चकराता और अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में सर्दियों के रोमांच का अनुभव लेने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री की टिप्पणी से उत्तराखंड के इन डेस्टिनेशन को राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक पहचान मिलेगी।

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में उत्तराखंड की बढ़ती लोकप्रियता का उल्लेख करना भी प्रदेश के लिए उत्साहजनक संकेत है। हाल के वर्षों में अनेक जोड़ों ने पर्वतीय क्षेत्रों में डेस्टिनेशन वेडिंग आयोजित कर उत्तराखंड को एक नई पहचान दिलाई है। राज्य सरकार भी इस दिशा में इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और संबंधित सेवाओं को विकसित करने पर विशेष ध्यान दे रही है। प्रधानमंत्री की मन की बात में उत्तराखंड का जिक्र होना राज्य की विकास यात्रा के प्रति केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पर्यटन, साहसिक खेल और धार्मिक यात्राओं के क्षेत्र में उत्तराखंड लगातार नए मानक स्थापित कर रहा है और प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में यह प्रगति और भी तेज होगी। सीएम ने देवभूमि के प्रति प्रधानमंत्री मोदी के स्नेह और विश्वास को प्रदेश के लिए प्रेरणादायक बताया और कहा कि राज्य सरकार पर्यटन को रोजगार और आर्थिक विकास का सबसे बड़ा माध्यम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

साहसिक खेलों और शीतकालीन खेलों के लिए पहचाना जा रहा उत्तराखंड- CM

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के विचार न केवल प्रेरणादायक हैं, बल्कि ये उत्तराखंड के पर्यटन क्षेत्र को नई दिशा देने का काम करेंगे। सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि साहसिक खेलों, शीतकालीन खेलों और प्राकृतिक सौंदर्य के कारण राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से अपनी पहचान बना रही है। उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र में इस बढ़ते आकर्षण से राज्य में रोजगार और आर्थिक विकास के नए अवसर खुल रहे हैं। युवा वर्ग एडवेंचर स्पोर्ट्स, ट्रैवल एजेंसी, होमस्टे, ट्रेकिंग रूट और वेडिंग डेस्टिनेशन जैसे क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसरों से जुड़ रहा है, जो राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती देता है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी मन की बात में उत्तराखंड की प्रगति को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि राज्य में पर्यटन गतिविधियों में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की जा रही है। पीएम मोदी के अनुसार, आदि कैलाश क्षेत्र इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। उन्होंने बताया कि जहां तीन साल पहले केवल दो हजार पर्यटक पहुंचते थे, वहीं अब यह संख्या बढ़कर तीस हजार तक पहुंच गई है। प्रधानमंत्री ने इसे उत्तराखंड टूरिज्म के तेजी से हो रहे विकास की मिसाल बताया और कहा कि यह बदलाव केवल पर्यटन गतिविधियों की वजह से नहीं, बल्कि प्रदेश के लोगों की मेहनत, सरकारी प्रयासों और बेहतर सुविधाओं का परिणाम है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को अब पहले की तुलना में बेहतर कनेक्टिविटी, सुरक्षित रूट, होमस्टे और एडवेंचर स्पोर्ट्स की सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा देवभूमि का उल्लेख करना राज्य के प्रति उनके स्नेह और विशेष लगाव को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए उत्तराखंड अब चारधाम, हिमालयी तीर्थों और प्रकृति के साथ-साथ एडवेंचर और शीतकालीन खेलों का प्रमुख केंद्र बनकर उभर रहा है। सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन को रोजगार और आर्थिक विकास का सबसे बड़ा स्तंभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री की मन की बात में उत्तराखंड की विशेष चर्चा होना इस दिशा में सरकार को और अधिक प्रोत्साहन देता है। सीएम धामी ने देवभूमि उत्तराखंड के सतत विकास और वैश्विक पहचान को मजबूत करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार पर्यटन आधारभूत सुविधाओं और एडवेंचर स्पोर्ट्स को और मजबूत करने के लिए तेजी से काम कर रही है।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top