उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, इन दिनों होगी अग्निवीर भर्ती रैली, जरूरी डॉक्यूमेंट साथ लाएं..
उत्तराखंड: भारतीय सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे उत्तराखंड के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। गढ़वाल राइफल रेजिमेंट जल्द ही गढ़वाल क्षेत्र के युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन करने जा रही है। लंबे समय से भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर माना जा रहा है।सूत्रों के अनुसार यह भर्ती रैली 15 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक जीबीएस कैंप, कोटद्वार में आयोजित होगी। रैली में उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के युवा शामिल हो सकेंगे। सेना की ओर से जारी कार्यक्रम के तहत अग्निवीर पदों पर योग्य उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया शारीरिक दक्षता, दस्तावेज सत्यापन और अन्य निर्धारित मानकों के आधार पर होगी। इसके साथ ही सेना ने उम्मीदवारों को सुझाव दिया है कि वे समय-समय पर अपने लॉगिन अकाउंट के माध्यम से JIA यानी Join Indian Army की वेबसाइट https://www.joinindianarmy.nic.in/को चेक करते रहें। गढ़वाल राइफल की इस घोषणा से क्षेत्र भर के युवाओं में उत्साह बढ़ गया है।
इसी साइट से अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं अभ्यर्थी किसी भी समस्या के मामले में एआरओ लैंसडाउन यानी आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस (Army Recruitment Office) से संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थियों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 7456874057 भी जारी किया गया है। उम्मीदवार को प्रवेश पत्र, आधार कार्ड, तीन फोटोकॉपी और सभी मूल दस्तावेजों के साथ सुबह 3:00 बजे तक रैली स्थल पर रिपोर्ट करना होगा। अभ्यर्थियों को रैली स्थल पर ओटीपी आधारित सत्यापन के लिए आधार कार्ड एवं जेआईए वेबसाइट के साथ पंजीकृत अपना मोबाइल नंबर लाना होगा। अभ्यर्थियों को सभी मूल दस्तावेजों के साथ 3-3 फोटो कॉपी भी अपने साथ लेकर आना होगा।
ये डॉक्यूमेंट लेकर आएं साथ..
प्रवेश पत्र, फोटो, शैक्षिक प्रमाण पत्र, 8 वीं पास के लिए- 8वीं कक्षा की अंकतालिका और स्थानांतरण प्रमाण पत्र जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से प्रतिहस्ताक्षरित होना चाहिए, अधिवास/नैटिविटी/स्थायी निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाणपत्र, धर्म प्रमाणपत्र, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, विद्यालय चरित्र प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, अविवाहित प्रमाण पत्र, संबंध प्रमाण पत्र, एनसीसी प्रमाण पत्र, खेल प्रमाण पत्र, पैन कार्ड और आधार कार्ड। किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और सभी मूल दस्तावेजों के बिना सेना भर्ती रैली में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एआरओ लैंसडाउन ने सभी उम्मीदवारों को दलालों से सावधान रहने की सलाह दी है। एआरओ लैंसडाउन की ओर से कहा गया है कि सेना भर्ती पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की जाती है।जिसमें अभ्यर्थी अपनी मेहनत और योग्यता के बल पर भर्ती हो सकते हैं। यदि कोई दलाल या बिचौलिया संपर्क करता है तो रैली स्थल पर मौजूद सैन्य पुलिस अधिकारियों को सूचित करें।