उत्तराखंड

मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत 32 श्रद्धालु करेंगे पांच दिन की यात्रा, सीएम धामी ने दल को किया रवाना..

मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत 32 श्रद्धालु करेंगे पांच दिन की यात्रा, सीएम धामी ने दल को किया रवाना..

 

 

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के एक दल को हरी झंडी दिखाकर गंगोत्री धाम के लिए रवाना किया। हल्द्वानी सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुखद और मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं। सीएम धामी ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य अपने वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के दर्शन का अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है, जो आर्थिक या स्वास्थ्य कारणों से अपने जीवन में कभी तीर्थ यात्रा नहीं कर पाए थे। सीएम धामी का कहना हैं कि हमारी सरकार बुजुर्गों को सम्मान देने और उनके जीवन के इस महत्वपूर्ण चरण में उन्हें आध्यात्मिक संतोष दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस योजना से उन्हें न केवल धार्मिक अनुभव मिलेगा, बल्कि यह समाज में परिवार और परंपरा के प्रति सम्मान की भावना को भी सशक्त करेगा। गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुए 32 श्रद्धालुओं के इस दल में 19 महिलाएं और 13 पुरुष शामिल हैं। यह सभी श्रद्धालु पांच दिवसीय तीर्थ यात्रा पर जाएंगे। यात्रा के दौरान श्रद्धालु गंगोत्री धाम के साथ ही मार्ग में स्थित विभिन्न पवित्र धार्मिक स्थलों के भी दर्शन करेंगे। श्रद्धालुओं के आवास और भोजन की व्यवस्था गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) के पर्यटक आवास केन्द्रों में की गई है। यात्रा के दौरान चिकित्सा और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था भी की गई है ताकि किसी को कोई असुविधा न हो। इस मौके पर सीएम के साथ कई प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और श्रद्धालुओं के परिजन भी उपस्थित रहे। सभी ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और सुरक्षित यात्रा की कामना की।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top