उत्तराखंड

केदारनाथ हेली सेवा की जबरदस्त मांग, पहले दिन 4700 टिकट बुक..

केदारनाथ हेली सेवा की जबरदस्त मांग, पहले दिन 4700 टिकट बुक..

 

 

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के तहत केदारनाथ धाम पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की भारी मांग देखने को मिल रही है। शुक्रवार को जब दूसरे चरण की ऑनलाइन बुकिंग खोली गई तो यात्रियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। आईआरसीटीसी ने जैसे ही दोपहर 12 बजे बुकिंग पोर्टल खोला, कुछ ही घंटों में 4700 टिकट बुक हो गए। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) के सीईओ आशीष चौहान का कहना है कि इस बार टिकटों की बुकिंग 15 से 22 सितंबर तक की यात्रा के लिए खोली गई है। देर शाम तक लगभग सभी तारीखों की सीटें भर चुकी थीं। अब प्रतिदिन की निर्धारित सीटों के हिसाब से केवल 300 टिकट शेष बची हुई हैं। केदारनाथ हेली सेवा की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पोर्टल खुलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बुकिंग कराई। यात्रा सीजन में हेलीकॉप्टर सेवा को लेकर हर बार तीर्थयात्रियों में खासा उत्साह देखने को मिलता है।

केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से पहले सभी सुरक्षा मानकों का गहन परीक्षण किया जाएगा। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) के सीईओ आशीष चौहान ने कहा कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की विशेषज्ञ टीम जल्द ही उत्तराखंड पहुंचेगी और हेली सेवा से जुड़े सभी इंतजामों का निरीक्षण करेगी। डीजीसीए की टीम हेलिपैड पर सुरक्षा मानकों, हेलीकॉप्टरों की तकनीकी स्थिति और उनके रखरखाव प्रोटोकॉल की बारीकी से जांच करेगी। सभी मानकों पर खरा उतरने के बाद ही हेली सेवा को उड़ान की अनुमति दी जाएगी। बता दे कि इस बार चारधाम यात्रा में हेली सेवा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। टिकट बुकिंग शुरू होते ही हजारों सीटें कुछ ही घंटों में भर गईं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन पूरी सावधानी से काम कर रहा है।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top