उत्तराखंड

हल्द्वानी में पहली बार 6 रूटों पर दौड़ेगी सिटी बसें..

हल्द्वानी में पहली बार 6 रूटों पर दौड़ेगी सिटी बसें..

यात्रियों को मिलेगी सुविधा..

 

 

उत्तराखंड: हल्द्वानी में बढ़ते यातायात और यात्रियों की संख्या को देखते हुए सिटी बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। यह सेवा 21 जून से शुरू होगी, जिससे यात्रियों को बेहतर सार्वजनिक परिवहन सुविधा मिलेगी और छोटे वाहनों का दबाव भी कम होगा। यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो हल्द्वानी में सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करेगा। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की बैठक में इस योजना को मंजूरी देकर शहर के यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने की दिशा में एक ठोस प्रयास किया है। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की बैठक लेते हुए कहा कि सिटी बसों का संचालन प्राइवेट ऑपरेटरों द्वारा किया जाएगा। बसें खरीदने के लिए ऑपरेटरों को तीन महीने का समय दिया गया है। पूर्व में मांगे गए आवेदनों की समीक्षा के बाद रूट तय कर दिए गए हैं। कुल मिलाकर 168 किलोमीटर के दायरे में सिटी बस सेवा संचालित होगी। यह सेवा न केवल लोगों को एक सुविधाजनक यात्रा विकल्प देगी, बल्कि ट्रैफिक जाम और प्रदूषण को कम करने में भी मदद करेगी।

इन रूटों पर चलेंगी सिटी बस..

रानीबाग से रोडवेज बस स्टैंड, स्टेडियम रोड, मुखानी, कुसुमखेड़ा, ब्लॉक, फतेहपुर, लामाचौड़, भाखड़ा, कठघरिया, चौफुला चौराहा, चंबलपुल, पनचक्की, हाइडिल गेट से वापस रानीबाग।

बस स्टेशन से मंगलपड़ाव, गांधी स्कूल, तीनपानी, उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी, टीपीनगर, देवलचौर, पंचायत घर, पाल कॉलेज, कुसुमखेड़ा, लालडांठ, पनचक्की, मुखानी, कालाढूंगी चौराहे से वापस बस स्टेशन।

बस स्टेशन से काठगोदाम रेलवे स्टेशन, सर्किट हाउस, स्टेडियम, तीनपानी, गोरा पड़ाव, गन्ना सेंटर, टीपीनगर, एसटीएच, धान मिल, पीलीकोठी, मुखानी, कालाढूंगी चुराने वापस बस स्टैंड।

बस स्टेशन से सिंधी चौराहा, रामपुर रोड, देवलचौड़, बिड़ला स्कूल, गैस गोदाम रोड, सेंट्रल अस्पताल से मुखानी से कालाढूंगी चौराहा होकर वापस बस स्टैंड।

बस स्टेशन से दुर्गा सिटी सेंटर, नवाबी रोड, मुखानी, कुसुमखेड़ा, कमलुवागांजा, लामाचौड़, भांखड़ा।

बस स्टेशन से स्टेडियम रोड, मुखानी, कुसुमखेड़ा, ऊंचापुल, कमलुवागांजा, मुखानी होकर वापस बस स्टैंड।

बसों के संचालन होने से कॉलेज के छात्रों और नौकरीपेशा लोगों को लाभ मिलेगा। यह योजना शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top